शेख सलीम चिश्ती दरगाह (फाइल फोटो)
–
ताजनगरी आगरा के फतेहपुर सीकरी स्थित दरगाह में घूमने के लिए बच्चों का टूर पहुंचा। यह टूर हिमाचल प्रदेश से आया था। टूर में शामिल छात्रा बुलंद दरवाजा स्थित हजरत शेख सलीम चिश्ती की दरगाह परिसर में अचानक बेहोश होकर गिर पड़ी। दरगाह में ड्यूटी पर तैनात आरक्षी और सुरक्षा गार्ड ने छात्रा को अपनी बाइक से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाकर उसका उपचार कराए।
हिमाचल प्रदेश के मंडी शहर से होली चिल्ड्रेन स्कूल के चालीस छात्र-छात्राएं बुधवार की शाम करीब 6:00 बजे के करीब फतेहपुर सीकरी स्थित स्मारक दरगाह पर भ्रमण पर आए थे। साथ चल रहे गाइड द्वारा यह बताने पर चादर चढ़ाने से लोगों की मन्नतें पूरी होती है। यह सुनकर छात्र-छात्राओं ने मजार पर चादर चढ़ाया।
इसके बाद मजार पर भ्रमण करने लगे। तभी एक 17 वर्षीय छात्रा अचानक बेहोश होकर गिर पड़ी। दरगाह परिसर में ड्यूटी पर तैनात आरक्षी हरिशंकर एक टीचर के साथ बेहोश छात्रा को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। वहां डॉक्टर पीयूष अग्रवाल द्वारा छात्रा को उपचार दिया गया।
मैडम कौशल्या एवं अन्य शिक्षकों के अलावा प्रभारी निरीक्षक विपिन कुमार, कस्बा इंचार्ज अजय कुमार, संरक्षण सहायक दिलीप कुमार, एस आई एस कमांडर नागेंद्र सिंह भी मौजूद रहे। करीब डेढ़ घंटा उपचार के पश्चात टीचर्स छात्रा को लेकर गुलिस्तान पर्यटक वाहन पार्किंग चले गए। टूर में आए एक शिक्षक ने कहाकि ऐसी पवित्र स्थान पर चादर व चढ़ावा चढ़ाने के लिए बनाए जाने वाले दबाव को रोकने की व्यवस्था होनी चाहिए। इससे उस स्थान की छवि भी खराब होती है।