लखनऊ: अखिल भारतीय प्रधान संगठन, उ0प्र0 प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात कर कुछ समस्याएं बताईं तथा कुछ महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए। उपमुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि हर समस्या का नियमानुसार हर संभव समाधान किया जाएगा। प्रतिनिधिमंडल ने कानपुर देहात जिले के प्रधानों के डोंगल के कथित दुरूपयोग से संबंधित मामले को सॉलिड एंड लिक्विड वेस्ट मैनेजमेंट फेज-2 के तहत रखा और कुछ मांगें भी रखीं.
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि सभी मांगों पर गंभीरता से विचार किया जाएगा और हर संभव समाधान निकाला जाएगा. लक्ष्य बुंदेलखंड जन सेवा समिति ने भी मनरेगा योजना की शिकायत हमीरपुर के मौदहा विकासखंड की ग्राम पंचायत गढ़ा में की, उपमुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों को मामले की जांच कराने के निर्देश दिए.
प्रदेश की विभिन्न ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानों से शिष्टाचार मुलाकात।@नरेंद्र मोदी @PMOIndia @JPNadda @BJP4India @bjp4up#मीटिंगविदग्रामप्रधान pic.twitter.com/4BLxHkRedI
– केशव प्रसाद मौर्य (@kpmaurya1) मार्च 14, 2023
इसे भी पढ़ें
उपमुख्यमंत्री ने यह अपील ग्राम प्रधानों से की
उपमुख्यमंत्री मौर्य ने प्रधानों से गांवों के विकास के लिए चलाई जा रही योजनाओं के क्रियान्वयन में अपना अहम योगदान देने की अपील की. उन्होंने कहा कि प्रमुख गांवों के चहुंमुखी एवं बहुआयामी विकास के लिए चल रही योजनाओं पर नजर रखें और स्थानीय जरूरतों एवं परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए अपने गांवों के सर्वांगीण विकास के लिए ठोस एवं प्रभावी कार्ययोजना बनाएं। इसका क्रियान्वयन भी आपसी समन्वय एवं सामंजस्य बनाकर किया जाए। उपमुख्यमंत्री मौर्य ने कहा कि गांवों के विकास से ही प्रदेश और देश का विकास होगा। उपमुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि प्रत्येक शुक्रवार को प्रत्येक विकासखण्ड की दो ग्राम पंचायतों में आयोजित की जा रही ग्राम चौपालों के आयोजन में सक्रिय रूप से भाग लें और जनप्रतिनिधि के रूप में अपना सामाजिक योगदान भी दें.