कन्नौज जिले के तिर्वा में सड़क हादसे में पिता की मौत हो गई। हादसे में घायल मां की गंभीर हालत होने पर छोटा बेटा इलाज कराने के लिए कानपुर ले गया। बड़ा बेटा पिता का अंतिम संस्कार कर घर भी वापस नहीं पहुंच पाया तभी मां की मौत की भी सूचना मिल गई। 20 घंटे के अंतराल में पहले पति और बाद में पत्नी की मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
तेरहवीं संस्कार कार्यक्रम से बाइक से वापस घर जा रहे रामप्रताप की सड़क हादसे में मौत हो गई थी। इसी हादसे में उनकी पत्नी विमला देवी गंभीर रूप से घायल हो गई थीं। रविवार को बड़ा बेटा घुर्री कुमार पिता के शव का पोस्टमार्टम होने के बाद कन्नौज के मेहंदी घाट पर अंतिम संस्कार करने चला गया। छोटा बेटा प्रवेश कुमार मां की गंभीर हालत होने पर कानपुर ले गया। पिता का अंतिम संस्कार कर बड़ा बेटा समेत अन्य परिजन घर भी नहीं पहुंच पाए थे कि जब तक मां की मौत हो जाने की खबर आ गई। सड़क हादसे में दंपति की मौत हो जाने से गांव में सन्नाटा पसर गया है।