देवरिया जिले में कुशीनगर की रहने वाली एक किशोरी को शादी का झांसा देकर घर से भगा ले जाने का मामला सामने आया है। किशोरी के रिश्तेदारों ने गांव के ही एक युवक के खिलाफ रामपुर कारखाना थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस दोनों की तलाश में जुट गई है।
.
रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया है कि कुशीनगर जिले के कप्तानगंज में रहने वाले उनके एक रिश्तेदार की किशोर बेटी बीते दो वर्षों से उनके घर रह रही थी। बीते 29 सितंबर को रात 10:30 बजे उनके गांव का ही एक युवक किशोरी को शादी का झांसा देकर घर से भगा ले गया। किशोरी की काफी तलाश की गई, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। आरोपी युवक के घर जाकर पूछताछ की गई, तो उसके परिजन गाली-गलौज करते हुए मारपीट पर आमादा हो गए और धमकी देकर भगा दिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने गांव के ही हरिकेश साहनी पर नाबालिग को भगाने का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
थानाध्यक्ष रामपुर कारखाना नंदा प्रसाद ने बताया कि किशोरी के परिजनों की तहरीर पर युवक के हरिकेश साहनी नामक युवक के खिलाफ किशोरी को भगाने का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस किशोरी की बरामदगी के लिए युवक के संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। शीघ्र ही आरोपी युवक को गिरफ्तार कर किशोरी को बरामद कर लिया जाएगा।