Breaking News

बदायूं के नगला शक्तिपीठ में माता ब्रह्मचारिणी की आराधना के लिए हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी।

 

बदायूं में नवरात्र के दूसरे दिन शक्ति के दूसरे स्वरूप माता ब्रह्मचारिणी की आराधना की गई। मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ देखी जा रही है। घरों पर भी लोग उपवास रखकर मातारानी का नाम जप रहे हैं।

.

शुक्रवार को सुबह उठने के बाद नहाधोकर लोगों ने घरों में ब्राह्ममुहूर्त में ही पूजा-अर्चना की। जबकि इसके बाद सीधे मंदिरों का रुख किया। शहर के नगला शक्तिपीठ समेत बिरुआवाड़ी, हरप्रसाद, सिद्धपीठ सर्वेश्वर श्रीसाईं मंदिर, सहस्त्रधाम गौरीशंकर देवालय समेत अन्य छोटे-बड़े मंदिरों में श्रद्धालुओं का पहुंचना शुरू हो गया। दिन निकलने तक लोग मातारानी के दर्शन करके घरों को लौटने लगे। मंदिरों में पहुंचकर प्रसाद, नारियर व श्रृंगार का सामान भेंट कर आरती उतारी गई। वहीं तमाम भक्तगणों ने उपवास रखकर मातारानी की आराधना जारी रखी है।

अलर्ट मोड पर पुलिस

इधर, मंदिरों समेत उनके रूट पर सुरक्षा में लगी पुलिस भी अलर्ट हो गई है। वजह है कि गुरुवार को मंदिर जाते वक्त ही बिसौली में महिला का पर्स लूटा गया था। ऐसे में अब एसएसपी ने पुलिस को और ज्यादा सतर्कता से भ्रमणशील रहते हुए ड्यूटी का निर्देश दिया है। ताकि किसी तरह की अप्रिय घटना न होने पाए।

Check Also

डिजिटल गिरफ्तारी के जरिए 1 करोड़ की ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार: टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ा था एमपी का युवक, हांगकांग और सिंगापुर से जुड़े हैं तार – शाहजहांपुर समाचार।

शाहजहांपुर पुलिस ने डिजिटल अरेस्ट कर ठगी करने वाले गैंग के एक और सदस्य को …

Leave a Reply

Your email address will not be published.