Breaking News

Aligarh Nagar Nigam : दुबे का पड़ाव से मानिक चौक तक अतिक्रमण हटवाया, 10300 रुपये का जुर्माना

दुबे का पड़ाव चौराहे से मानिक चौक तक लगने वाले जाम से निजात दिलाने के लिए 17 मई को नगर निगम और पुलिस की टीम ने अतिक्रमण हटवाया। एसपी यातायात मुकेश चंद्र उत्तम के नेतृत्व में पुलिस और नगर निगम की प्रवर्तन टीम ने सड़क पर दुकान सजाने, बोर्ड, होर्डिंग्स, काउंटर रखकर अतिक्रमण करने वालों का सामान हटाया।

जो दुकानदार एवं ठेल, ढकेल से अतिक्रमण करते हुए पाए गए। उनके चालान कर 10,300 रुपये का जुर्माना वसूला गया। सड़क को घेर कर यातायात में अवरोध उत्पन्न कर रहे 27 वाहनों के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के तहत नो-पांर्किग में चालान की कार्रवाई की गई।

गलत दिशा में चलने वाले व बिना फिटनेस के 15 वाहनों के सीज किया गया। एसपी मुकेश चंद्र उत्तम ने बताया कि दुकानदारों को निर्देशित किया गया कि यातायात व्यवस्था में सहयोग प्रदान करें। दुकान के सामने अतिक्रमण न करें। ठेल, ढकेल वाले वेंडिंग जोन में ही रहें। शोरूम और कॉम्पलेक्स मालिक वाहनों की पर्याप्त पार्किग व्यवस्था करें। अन्यथा कार्रवाई होगी।

Check Also

अलीगढ़ में सुरक्षा के कड़े इंतजाम: संवेदनशील इलाकों में PAC और RAF तैनात, संदिग्धों पर रहेगी कड़ी नजर, तुरंत होगी कार्रवाई।

  एडीएम सिटी और एसपी सिटी खुद पुलिस बल के साथ लगातार पैदल गश्त करके …

Leave a Reply

Your email address will not be published.