Breaking News

नवाबी जमाने की कोठियों को हेरिटेज होटलों में तब्दील किया जाएगा, जहां शादियां और अन्य कार्यक्रम होंगे।

 

फाइल – फोटो

– राजेश मिश्रा

लखनऊ : नवाबी दौर की शान-ओ-शौकत के गवाह रहे लखनऊ की आधा दर्जन कोठियां अब हेरिटेज होटल बनेंगी। उत्तर प्रदेश की नई पर्यटन नीति लागू होने के बाद अब इन भवनों की कायापलट कर इन्हें नवाबी युग का अहसास कराते हुए होटलों में तब्दील किया जा रहा है। होटल बनने के बाद राजस्थान की तर्ज पर इन 200 साल पुराने भवनों में आलीशान शादियां व अन्य आयोजन हो सकेंगे।

उत्तर प्रदेश की नई पर्यटन नीति में सरकार द्वारा पुरानी हवेलियों, हवेलियों और महलों को होटलों में बदलने के लिए विशेष प्रोत्साहन देने की घोषणा की गई है। नीति लागू होने के बाद पुरातत्व विभाग की देखरेख में चल रहे लखनऊ के कई भवनों को अब पर्यटन विभाग को सौंप दिया गया है. इनमें नवाबी काम की छतर मंजिल, रोशनउद्दौला कोठी, गुलिस्ताने इरम, कोठी दर्शन विलास और फरहत बख्श शामिल हैं। ये सभी इमारतें लखनऊ के मुख्य बाजार कैसरबाग में मौजूद हैं। पुरातत्व विभाग ने इन भवनों को डीनोटिफाई कर पर्यटन विभाग को सौंप दिया है। नवाबी भवनों को हेरिटेज होटल में बदलने का प्रस्ताव पर्यटन विभाग ने तैयार कर मंत्रिपरिषद की स्वीकृति के लिए भेजा है।

कोठी को हेरिटेज होटल बनाया जाएगा

पर्यटन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक हेरिटेज होटल को निजी पब्लिक पार्टनरशिप (पीपीपी) के आधार पर विकसित किया जाएगा। मंत्रिपरिषद से मंजूरी मिलने के बाद इसके लिए निजी क्षेत्र से प्रस्ताव मांगे जाएंगे। प्रस्ताव के लिए ई-टेंडर जारी किया जाएगा। सबसे पहले छतर मंजिल, रोशन-उद-दौला कोठी, कोठी गुलिस्तान-ए-इराम और दर्शन विलास कोठी को हेरिटेज होटल के रूप में विकसित किया जाएगा। इन भवनों का अधिकार पर्यटन विभाग के पास रहेगा जबकि निजी क्षेत्र व्यवस्था की देखरेख और संचालन करेगा।

इसे भी पढ़ें

छत्तर मंजिल का निर्माण 238 वर्ष पूर्व हुआ था

गौरतलब है कि हेरिटेज होटल का रूप लेने वाली तमाम इमारतें अलग-अलग नवाबों की यात्राओं के दौरान बनाई गई थीं। छतर मंजिल का निर्माण 238 साल पहले हुआ था और आजादी के बाद इसे केंद्रीय औषधि अनुसंधान संस्थान को सौंप दिया गया था। करीब 60 साल बाद सीडीआरआई ने इसे खाली कर पुरातत्व विभाग को सौंप दिया। अभी तक रोशनउद्दौला कोठी में पुरातत्व विभाग का कार्यालय चल रहा था। कोठी दर्शन विलास में पहले स्वास्थ्य महानिदेशालय का कार्यालय खुला था लेकिन इन दिनों यह खाली है। गुलिस्तान इरम के पास स्वास्थ्य विभाग का कार्यालय भी था, जिसे बाद में खाली कर दिया गया था.

हालांकि राज्य सरकार ने स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत कुछ पुराने भवनों का रखरखाव भी किया, लेकिन उनका उपयोग नहीं हो सका। अब इन्हें हेरिटेज होटलों में तब्दील करने के बाद राजस्थान की तर्ज पर यहां न सिर्फ बड़ी संख्या में पर्यटक आएंगे, बल्कि यहां शादियों व अन्य कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जा सकेगा।

 

Check Also

बलिया में BJP नेता की पत्नी का निधन: गृहमंत्री अमित शाह ने जताया शोक, बोले– जीवनसाथी के जाने का दर्द शब्दों से परे है – Ballia News

बलिया में भाजपा नेता पंडित राजीव उपाध्याय की पत्नी नीलम उपाध्याय का निधन 8 जून …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *