Breaking News

गुंडागर्दी के खिलाफ यूपी सरकार कार्रवाई कर रही है और जगह-जगह पुलिस थाने हैं.

 

लखनऊ : होली के त्योहार पर देश के कोने-कोने में इस त्योहार को लेकर देशवासी काफी उत्साहित हैं और होली के त्योहार को बड़े उत्साह और मस्ती के साथ मना रहे हैं. आम जनता से लेकर राजनेता और अभिनेता भी होली के रंग में रंगे हुए हैं। इस मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखनाथ मंदिर पहुंचे. यहां उन्होंने संतों और स्थानीय लोगों के साथ होली खेली और प्रदेशवासियों और देशवासियों को होली की बधाई और शुभकामनाएं दीं।

उत्तर प्रदेश पुलिस भी होली के त्योहार को लेकर एक्शन मोड में है. लखनऊ में पुलिस ने विशेष चेकिंग अभियान शुरू किया है. लापरवाही से गाड़ी चलाने और शराब पीकर गाड़ी चलाने के मामलों को रोकने के लिए लखनऊ पुलिस होली के मौके पर वाहनों की विशेष चेकिंग कर रही है। हर साल होली के दौरान देश के सभी शहरों में नाकाबंदी की जाती है। ताकि वाहन का चालक शराब पीकर वाहन न चलाए। यह सब इसलिए किया जाता है ताकि कोई बड़ी दुर्घटना न हो और इससे बचा जा सके।

इसे भी पढ़ें

मुंबई पुलिस चेकिंग अभियान

गौरतलब हो कि महाराष्ट्र में सात मार्च को ही होली खेली गई है. इस मौके पर मुंबई पुलिस भी एक्शन मोड में रही. मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले ऐसे सभी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है। मुंबई पुलिस ने एक आंकड़ा जारी कर दिखाया है कि कैसे मुंबईकरों ने होली के दिन नियमों की धज्जियां उड़ाईं और वाहन चलाए। मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने मंगलवार यानी 7 मार्च (होली) को हेलमेट नहीं पहनने पर 10,215 से अधिक बाइकर्स और शराब पीकर गाड़ी चलाने के लिए 73 मोटर चालकों, शराब पीकर गाड़ी चलाने के लिए 65 बाइकर्स और 8 चार पहिया वाहनों को पकड़ा।

 

Check Also

श्रावस्ती में होली-रमजान को लेकर सुरक्षा कड़ी: डीएम-एसपी ने संवेदनशील क्षेत्रों का किया निरीक्षण, ड्रोन से रखी जाएगी नजर – श्रावस्ती समाचार

  होली और रमजान त्योहारों के मद्देनजर जनपद में शांति और साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखने …

Leave a Reply

Your email address will not be published.