Breaking News

युवक ने पुलिस हिरासत में फंदे से झूला: वह दुर्व्यवहार से पीड़ित था, ग्रामीणों में गुस्सा था; सपा जिलाध्यक्ष नजरबंद

 

उत्तर प्रदेश के कासगंज में अमांपुर कोतवाली में फांसी लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश करने वाले युवक की मौत हो गई। युवक की मौत के बाद ग्रामीण आक्रोशित हैं। शव रखकर प्रदर्शन कर रहे हैं। वह दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कारर्वाई की मांग पर अड़े हैं। उधर, पुलिस ने सपा जिलाध्यक्ष को घर पर ही नजरबंद कर लिया है। ताकि वह गांव न पहुंच सकें।

मामला अमांपुर कोतवाली क्षेत्र के रसलुआ सुलहपुर गांव का है। गांव निवासी गौरव (20) को अमांपुर थाना पुलिस ने 20 फरवरी को एक किशोरी को अगवा करने के मामले में हिरासत में लिया था। युवक तीन फरवरी के बाद से लगातार पुलिस की अभिरक्षा में कोतवाली में था। नौ फरवरी को सुबह 9 बजे युवक शौच करने के लिए थाना परिसर के महिला शौचालय में गया था। वहीं उसने मफलर से फंदा लगा लिया।

Check Also

लखनऊ में LDA का अल्टीमेटम बेअसर: हजरतगंज के बालू अड्डे की जमीन अब तक खाली नहीं, एक महीने बाद फिर होगा सर्वे

  लखनऊ में LDA की जमीन पर हजरतगंज बालू अड्डा के पास अतिक्रमण कर लिया …

Leave a Reply

Your email address will not be published.