Breaking News

डोली नहीं उठी, तो अर्थी उठाई:शादी से आठ दिन पहले प्रेमिका की गला दबाकर हत्या, प्रेमी गिरफ्तार

 

शव
– फोटो : प्रतीकात्मक

विस्तार

अलीगढ़ में क्वार्सी के गांव बरहेती में शादी से आठ दिन पहले युवती की प्रेमी ने गला दबाकर हत्या कर दी। 25 अक्तूबर रात हुई इस घटना में आरोपी घर से मात्र 50 मीटर दूरी पर शव को भूसे में दबाकर फरार हो गया। लेकिन पुलिस ने चंद घंटे में ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उजागर हुआ कि वह उसकी दूसरी जगह शादी से नाराज था। इसी बात पर उसने युवती की हत्या की है। मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

घटनाक्रम के अनुसार गांव के किसान ज्ञानेंद्र सिंह के आठ बच्चों में पांचवें नंबर की बेटी 23 वर्षीय शीनू थी। जिसकी परिवार ने शादी तय कर दी थी और चार नवंबर को शादी होनी थी। परिवार शादी की तैयारियों में जुटा था। बुधवार रात आठ बजे वह भाभी व बहन के साथ शौच के लिए गई थी। इस दौरान भाभी व बहन तो लौट आए मगर शीनू पेट में दर्द का बहाना बनाकर वहीं रह गई और साथ नहीं लौटी। जब आधा घंटे तक शीनू नहीं लौटी तो परिवार ने चिंता करते हुए तलाश शुरू कर दी।

आरोप है कि इस दौरान वह अपने प्रेमी से मिलने पहुंच गई। जहां प्रेमी गांव का ही संजीव उर्फ राजा उसे नशे की हालत में मिला और उसने दुपट्टे से शीनू का गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद शव को भूसे में दबाकर भाग गया। आरोप है कि पिछले ढाई वर्ष से दोनों के बीच प्रेम संबंध थे। जब परिवार को इन प्रेम संबंधों की भनक लगी तो परिवार विरोध में आ गया था और बेटी की दूसरी जगह शादी तय कर दी थी। इसी बात पर संजीव खफा था। आरोप है कि रात को बातचीत के दौरान उसने इस शादी का विरोध किया और नशे में हत्या कर दी। इस पर परिजन बिना पुलिस को सूचना दिए शव को घर ले आए और डॉक्टर बुला लिया। जहां डॉक्टर ने उसके गले पर निशान देखकर गला दबाकर हत्या का अंदेशा जताया।

 

 

इसके बाद करीब दो घंटे बाद पुलिस को खबर मिली तो सीओ व इंस्पेक्टर आदि सहित पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। वहीं परिवार से बातचीत के बाद मोबाइल सर्विलांस की मदद से एक घंटे में ही पुलिस ने संजीव को गिरफ्तार कर लिया। वहीं शीनू के भाई की तहरीर पर पुलिस ने संजीव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। वहीं पुलिस पूछताछ में संजीव ने हत्या करना स्वीकारा और बताया कि परिवार ने दोनों पर बंदिश लगा दी थीं और बाद में उसकी दूसरी जगह शादी तय कर दी। इसी बात पर गुस्से में उसने हत्या कर दी।

 

मामले में शुरुआती जांच में परिवार द्वारा हत्या का संदेह पैदा हुआ था। मगर जांच में प्रेमी द्वारा हत्या करना उजागर हुआ और एक घंटे में आरोपी गिरफ्तार लिया गया। उसने पूछताछ में हत्या करना स्वीकारा है।-अशोक कुमार,सीओ तृतीय

 

Check Also

उगते सूर्य को अर्घ्य देकर व्रती महिलाओं ने मांगा आशीर्वाद: प्रयागराज में चार दिवसीय छठ महापर्व के अंतिम दिन घाटों पर उमड़ी भीड़ – प्रयागराज न्यूज़।

  छठ पूजा के दौरान सूर्य को अर्घ्य देने की तैयारी करती व्रती महिलाएं। प्रयागराज …

Leave a Reply

Your email address will not be published.