बंदर ने छीना महिला का पर्स
मथुरा के वृंदावन में देशभर से आ रहे श्रद्धालु जब चश्मा, मोबाइल, पर्स और प्रसाद को सुरक्षित रखने लगे तो बंदरों ने अब श्रद्धालुओं के सिर से टोपी, पीकैप और मफलर ले जाने लगे हैं। बांकेबिहारी मंदिर क्षेत्र में बंदर श्रद्धालुओं के लिए ठंड में मुसीबत बने हुए हैं। वहीं स्थानीय युवक बंदरों से टोपी और मफलर छुड़ाने का सुविधा शुल्क ले रहे हैं। वहीं सिर से टोपी ले जाने पर बंदर श्रद्धालुओें के लिए कौतुहल का विषय बने हुए हैं।
सर्दी में वृंदावन के बंदरों श्रद्धालुओं से फ्रूटी और खाने की वस्तु पाने के लिए नया तरीका अपना रहे हैं। चेहरे से चश्मा, हाथ से मोबाइल और पर्स ले जाने में माहिर बंदरों को देशभर से आ रहे श्रद्धालु जान गए और सावधान हो गए हैं और वह बंदरों से बचाव के लिए कीमती वस्तुओं को संभालकर रखने लगे हैं, लेकिन सर्दी से बचाव के लिए श्रद्धालु टोपी ल लगाकर आ रह हैं तो बंदरों ने भी अब सिर से टोपी, मलफर, पी कैप उतारकर ले जाने लगे हैं।
सर्दी के समय में बंदरों से टोपी और मफलर बचाने के लिए श्रद्धालु परेशान हो रहे हैं। बंदरों द्वारा टोपी ले जाने पर उन्हें छुड़ाने का स्थानीय युवकों ने आमदनी का साधन बना लिया है। वे उत्पाती बंदरों से फ्रूटी देकर टोपी, मलफर छुड़ा रहे हैं, इसके बदले श्रद्धालुओं से 50 से सौ रुपए तक ले रहे हैं।
किशोरपुरा निवासी रोहित कुमार, संत कॉलोनी निवासी सोनू, मयंक ने बताया कि विद्यापीठ चौराहा पर बांकेबिहारी मंदिर को जाने के लिए रैलिंग लगी है। इस रैलिंग में श्रद्धालु सर्दी में टोपी, कैप, मफलर पहनकर लाइन में खड़े होते हैं। तभी बंदर उनके सिर पर से टोपी आदि ले जाते हैं। पूरे दिन में इस तरह 300 से ज्यादा श्रद्धालु एक ही स्थान से बंदरों के शिकार होते हैं। फ्रूटी देकर श्रद्धालुओं का सामान छुडते हैं। इसके बदले में जो श्रद्धालु दे जाते हैं वह रख लेते हैं।
इन स्थानों पर बंदरों का सर्वाधिक आतंक
हरिनिकुंज चौराहा, विद्यापीठ चौराहा, गौतमपाड़ा तिराहा, पक्का चबूतरा, बांकेबिहारी पुलिस चौकी, बांकेबिहारी मंदिर का चबूतरा, वीआईपी रोड, जादौन पार्किंग, जुगलघाट तिराहा, वनखंडी तिराहा, राधादामोदर मंदिर के सामने, शाहजी मंदिर के सामने, निधिवन मार्ग, राधारमण मदिर तिराहा, चीरघाट आदि क्षेत्रों पर श्रद्धालु बंदरों के सबसे ज्यादा शिकार होते हैं।