बसपा ने रविवार को लखनऊ की मोहनलालगंज सुरक्षित संसदीय सीट के लिए प्रत्याशी की घोषणा कर दी है। पार्टी ने निगोहां निवासी राजेश कुमार उर्फ मनोज प्रधान को लोकसभा चुनाव में उतारा है।
बसपा के प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने रविवार को आशियाना स्थित लखनऊ मंडल कार्यालय में हुए कार्यकर्ता सम्मेलन में उनके नाम का एलान किया।
जिला अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार गौतम ने बताया कि राजेश ने वर्ष 2015 में जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ा था। कार्यकर्ता सम्मेलन में एमएलसी भीमराव अंबेडकर, लखनऊ मंडल प्रभारी रामनाथ रावत, अखिलेश अंबेडकर समेत कई ने शिरकत की।