Breaking News

UP समाचार: टीम ने छापा मारा, माफिया ने गरीबों को खाना भी नहीं दिया..। इतना माल मिला कि आंखें फटी रह गईं

 

उत्तर प्रदेश के आगरा में आपूर्ति विभाग ने किरावली के रायभा गांव के नगला बुद्धा में सरकारी चावल से भरे 599 प्लास्टिक के कट्टे बरामद किए हैं। इनका वजन 300 किलो से अधिक है। गोदाम में चावल से भरे 62 बोरे बरामद किए हैं। मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है।

डीएसओ संजीव सिंह ने बताया कि सूचना पर छापा मारा तो नगला बुद्धा में एक गोदाम के बाहर हरियाणा नंबर का कंटेनर खड़ा था, जिसमें चावल से भरे प्लास्टिक के 100 कट्टे लदे हुए थे। अंदर जाकर देखा तो एक मैक्स गाड़ी खड़ी थी। इसमें 60 कट्टे लदे हुए थे। गोदाम का निरीक्षण किया तो कमरे में राशन सप्लाई के चावल से भरे 62 बोरे रखे हुए थे। इसी में चावल से भरे प्लास्टिक के 377 कट्टे और रखे हुए थे।

Check Also

कांवड़ यात्रा की निगरानी ड्रोन और सीसीटीवी से होगी: अमरोहा एसपी ने दिए सख्त निर्देश, हाईवे पर 24 घंटे तैनात रहेगी पुलिस – अमरोहा समाचार

  अमरोहा में कांवड़ यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस ने तैयारियां पूरी कर …

Leave a Reply

Your email address will not be published.