Breaking News

Shahjahanpur की खबरें: नाले से अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो बुलडोजर चलेगा, नगर निगम अंतिम नोटिस जारी करेगा

 

शाहजहांपुर में हयात खां की पुलिया से महिला थाना तक नाला कवरिंग का कार्य तीन साल बाद भी पूरा नहीं हो पाया है। इसकी अतिक्रमण बताया जा रहा है। अतिक्रमण के कारण नाला कवरिंग के कार्य में रुकावट आ रही है।

 

शाहजहांपुर के मोहल्ला एमनजई जलालनगर में हयात खां की पुलिया से महिला थाना तक नाला कवरिंग का कार्य तीन साल बाद भी पूरा नहीं हो पाया है। अभी भी कुछ जगह पर लिंटर नहीं पड़ने से नाला खुला हुआ है। इसके किनारे रहने वाले लोगों व बच्चों के लिए हर समय खतरा बना रहता है। वहीं इसका बजट लगातार बढ़ता ही जा रहा है। अब निगम अतिक्रमणकारियों को अंतिम नोटिस जारी करने की तैयारी में है।

नगर निगम की ओर से पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर विकास योजना के तहत वर्ष 2021-22 में महिला थाना के सामने से सुजात खां की पुलिया तक नाला के ढकने का काम शुरू कराया था। पहले चरण में 2.15 करोड़ रुपये का बजट पास हुआ था। इससे नाला ढकने का काम शुरू किया गया। कार्य की अधिकता की वजह से बजट कम पड़ गया, तब शासन से दोबारा मांग की गई। फिर 1.52 करोड़ रुपये का बजट और स्वीकृत हुआ। इस प्रोजेक्ट का कुल बजट 3.67 करोड़ रुपये हो गया। लेकिन उसके बाद भी कोई न कोई बाधा आने से काम में रुकावट आती रही।

सबसे ज्यादा दिक्कत नाले की दीवार के ऊपर बने मकानों की वजह से आ रही है। उनको हटवाने में नगर निगम के अधिकारी सफल नहीं हो पा रहे। नाले की दीवार पर किए गए अतिक्रमण को हटवाने के लिए कई बार नोटिस जारी किए गए, लेकिन उसका कोई असर नहीं हुआ। अब नगर निगम के अधिकारियों का कहना कि नाले के ऊपर मकान बनाने वालों को एक-दो दिनों में अंतिम नोटिस जारी किया जाएगा। इसके बाद 15 दिन के अंदर अतिक्रमण नहीं हटाया गया, तो बुलडोजर चलाना मजबूरी होगी।

Check Also

महाकुंभ से पहले सेंट्रल स्टेशन गेट से अतिक्रमण हटाने का निर्णय: स्टेशन अधीक्षक ने डीएम और नगर आयुक्त को भेजा पत्र – Kanpur News

  कानपुर सेंट्रल स्टेशन से महाकुंभ 2025 के अमृत स्नान के दौरान प्रयागराज जाने वाले …

Leave a Reply

Your email address will not be published.