Breaking News

UP News: अपराधियों ने एक बार फिर बरेली में माहौल को अस्थिर करने की योजना बनाई, लेकिन पुलिस की सतर्कता से मामला शांत हो गया.

 

जुलूस रोकने पर हुआ था हंगामा, फोर्स ने संभाला मोर्चा

बरेली में कांवड़ यात्रा के दौरान हुए बवाल के बाद बाद ईद मिलादुन्नबी पर खुराफातियों ने एक बार फिर शहर का माहौल बिगाड़ने की साजिश रची। बुधवार रात जगतपुर और मीरा की पैठ की मिश्रित आबादी वाले क्षेत्र से अंजुमनों का जुलूस गुजर रहा था। सब ठीकठाक चल रहा था। अचानक कुछ खुराफातियों की सुलगाई चिंगारी भड़क उठी। ऐन वक्त पर अफसरों के प्रबंधन और फोर्स की चुस्ती से माहौल शांत हो गया।

 

ईद मिलादुन्नबी पर पुराने शहर से निकलने वाली कई अंजुमनें क्षेत्र में घूमकर आधी रात को मुन्ना खां की नीम पर पहुंचती हैं। बुधवार रात 9:45 बजे तक सब ठीक था। जगतपुर तिराहे से एक अंजुमन मीरा की पैठ की ओर बढ़ी तो रवि की चक्की के पास दूसरे पक्ष के लोगों ने नई परंपरा बताकर इसका विरोध शुरू कर दिया। कुछ लोग धरने पर बैठ गए। पुलिस ने समझाने की कोशिश की तो दूसरे पक्ष के लोग भी आक्रोशित हो गए। वह दूसरी सड़क पर धरने पर बैठने लगे।

 

माहौल बिगड़ता देख पुलिस के साथ आरएएफ और पीएसी के जवान भी मौके पर पहुंचे। दोनों पक्षों के बीच आरएएफ के जवान ढाल बनकर खड़े हो गए। आधा किमी के दायरे में पुलिस और अफसरों ने मोर्चा संभाल लिया। हुड़दंगियों को खदेड़कर पुलिस ने घरों के दरवाजे बंद करा दिए।

Check Also

लखनऊ में फैंसी नंबर की बोली 21 लाख रुपए लगाई गई: महंगी बोली लगाने के बाद आवेदक पीछे हट जाते हैं, नंबर आवंटन में खेल होता है। – लखनऊ समाचार

  धनतेरस और दीपावली के मौके पर फैंसी नंबरों की बोली वाहन मालिक लगा रहे …

Leave a Reply

Your email address will not be published.