बांदा जिले में खेत से मवेशी हाकने को लेकर पांच महीने से चल रहे विवाद के चलते युवक को दो भाइयों ने लाठी-डंडों से बेरहमी से पीटा। उसके बाद हसिया से उसका गुप्तांग भी काट दिया। लहूलुहान हालत में उसे उसके घर के बाहर फेंककर भाग निकले।
होली और रमजान त्योहारों के मद्देनजर जनपद में शांति और साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखने …