Breaking News

UP कांग्रेस: कांग्रेस यूपी के लिए इन रणनीतिओं को अपनाकर जातीय वोटबैंक को एकजुट करेगी

 

कांग्रेस ने प्रदेश में जातिगत वोटबैंक बढ़ाने की नई रणनीति बनाई है। इसके तहत विभिन्न महापुरुषों और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के नाम पर कार्यक्रम चलाए जाएंगे। यह कार्यक्रम संबंधित जाति की आबादी के बीच चलाए जाएंगे।

 

पार्टी ने पूर्व उप प्रधानमंत्री स्व. जगजीवनराम की पुण्यतिथि (6 जुलाई) पर बीते दिनों तीन दिवसीय आयोजन कर इस मुहिम की शुरुआत कर दी है। यह आयोजन दलित आबादी के बीच किए गए। दलितों के बीच पहुंचे पार्टी नेताओं ने उन्हें यह समझाने का प्रयास किए कि कांग्रेस ने हमेशा उनकी बिरादरी को तवज्जो दी है। अब पार्टी संतों व स्वतंत्रता आंदोलन से जुड़े और पार्टी के उच्च पदों पर रहे नेताओं की जयंती और पुण्यतिथि से संबंधित कैलेंडर तैयार करा रही है। इस कैलेंडर के आधार पर पूरे प्रदेश में कार्यक्रम होंगे। संबंधित नेताओं के कृतित्व एवं व्यक्तित्व को याद करते हुए उनकी बिरादरी के नेताओं के लोगों के बीच अपनी बात रखी जाएगी।

कार्यकर्ताओं की बढ़ेगी सक्रियता

 

पार्टी के रणनीतिकारों का मानना है कि इससे एक तरफ कार्यकर्ताओं में सक्रियता बनी रहेगी तो दूसरी तरफ संबंधित जाति के लोगों के बीच पार्टी से जुड़ाव भी बढ़ेगा। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व मंत्री अजय राय ने बताया कि बाबू जगजीवन राम की पुण्यतिथि पर वे खुद दलित बस्ती में जाकर सहभोज में शामिल हुए थे। पार्टी के हर नेता ने कहीं न कहीं कार्यक्रम आयोजित किए। आगे अब यह सिलसिला चलता रहेगा।

Check Also

महाकुंभ से पहले सेंट्रल स्टेशन गेट से अतिक्रमण हटाने का निर्णय: स्टेशन अधीक्षक ने डीएम और नगर आयुक्त को भेजा पत्र – Kanpur News

  कानपुर सेंट्रल स्टेशन से महाकुंभ 2025 के अमृत स्नान के दौरान प्रयागराज जाने वाले …

Leave a Reply

Your email address will not be published.