आगरा के सदर के बाबूपुरम में बृहस्पतिवार रात बीएससी के छात्र नितिन सोलंकी ने फंदे से लटककर जान दे दी। परिजन ने पुलिस को बताया कि नितिन की एक युवती से दोस्ती थी। युवती अपने पूर्व दोस्त से बातें करती थी। मना करने पर नितिन से झगड़ा हुआ। उसने युवती से बात करते-करते सुसाइड नोट लिखा और जान दे दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। परिजनों ने फिलहाल कोई तहरीर नहीं दी है।