पूर्व सपा एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफ से रिक्त हुई सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए भाजपा ने बहोरन लाल मौर्य को प्रत्याशी घोषित किया है। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं मुख्यालय प्रभारी अरुण सिंह ने इसकी घोषणा की है।
बता दें कि बहोरन लाल मौर्य बरेली की भोजीपुरा सीट से वर्ष 2017 में विधायक रह चुके हैं, हालांकि वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव में उनको शिकस्त का सामना करना पड़ा था। वह बरेली में भाजपा के जिलाध्यक्ष भी रह चुके हैं। जल्द ही वह एमएलसी उपचुनाव के लिए नामांकन कर सकते हैं।
उपचुनाव की अधिसूचना के मुताबिक 2 जुलाई से नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी, जबकि 12 जुलाई को मतदान के बाद मतगणना होगी। विधानसभा में भाजपा के सदस्यों की संख्या को देखते हुए उपचुनाव में पार्टी प्रत्याशी की जीत तय मानी जा रही है।