मिर्जापुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (सीएम योगी आदित्यनाथ) ने कहा कि जिन्होंने आपको पानी की एक-एक बूंद के लिए तरसाया, आप उन्हें हर वोट के लिए तरसाते हैं। उन्होंने कहा कि परिवार उन्मुख लोगों का विकास से कोई लेना-देना नहीं है। पहले वो लोग आपके विकास में रोड़े अटकाते थे, रोड़े अटकाते थे। गरीब कल्याण योजनाओं पर डकैती डालता था। डबल इंजन सरकार आपकी पेयजल समस्या का समाधान करने जा रही है। बहुत जल्द हर घर में आपको पीने का शुद्ध पानी मिलने वाला है।
सीएम योगी मिर्जापुर पहुंचे थे, जहां उन्होंने यूपी निकाय चुनाव (UP Nikay Chunav) और चंबे विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर जनसभा को संबोधित किया. सीएम योगी ने कहा कि मां विंध्यवासिनी के धाम में भव्य कॉरिडोर का निर्माण कार्य चल रहा है. अब यह धाम एक नए रूप में सबके सामने आ रहा है। इस धाम को हमने जलमार्ग से भी जोड़ दिया है, इसका जेटी तैयार है। इससे यहां के किसानों की उपज देश-दुनिया के बाजार में आसानी से पहुंचेगी। यहां किसानों को उनकी उपज का अच्छा दाम मिल सकेगा।
जिन्होंने पानी की एक-एक बूँद के लिए तुम्हें तरसाया, आज उन्हें एक-एक वोट के लिए तरसा दो… pic.twitter.com/FYSPVo7Ta4
– योगी आदित्यनाथ (@myogiadityanath) 8 मई, 2023
इसे भी पढ़ें
मिर्जापुर में मेडिकल कॉलेज की सुविधा भी उपलब्ध है
सीएम योगी ने कहा कि मिर्जापुर में मेडिकल कॉलेज की सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है. यहां विंध्यवासिनी यूनिवर्सिटी बन रही है। इसके निर्माण से यहां के युवाओं को उच्च शिक्षा के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि आज हमारा देश बदल गया है। आज भारत की पहचान विश्वगुरु के रूप में हो रही है। जब दुनिया पर कोई संकट आता है तो पूरी दुनिया समस्याओं के समाधान के तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर देखती है। सीएम योगी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार भी दिवाली और होली में एक-एक सिलेंडर देने जा रही है.