Breaking News

दगाबाज TSI:BAMS की छात्रा से इश्क़ लड़ाया और फ्लैट भी दिलाया, वहीँ एक फोन कॉल के माध्यम से खुला राज; अरमान टूट गए

 

उत्तर प्रदेश के आगरा में बीएएमएस की छात्रा धोखे का शिकार हो गई। आरोप है कि एक ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर ने दोस्ती कर उसे प्रेमजाल में फंसाया। खुद को अविवाहित बताकर शादी का वादा किया। किराये पर फ्लैट दिलाकर शारीरिक शोषण करने लगा। एक दिन छात्रा को हकीकत पता चल गई। इस पर पुलिस से शिकायत की। टीएसआई 21 दिन से ड्यूटी से गैर हाजिर चल रहा है। मामले में थाना सिकंदरा में दुष्कर्म और धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की संस्तुति की गई है।

पीड़ित छात्रा एटा की रहने वाली है। वह एत्मादपुर क्षेत्र स्थित एक कॉलेज से बीएएमएस कर रही है। रामबाग स्थित पेइंग गेस्ट में रह रही थी। आरोपी टीएसआई सुरेंद्र सिंह अलीगढ़ के रहने वाले हैं। पहले से शादीशुदा है। दो बच्चे भी हैं। टीएसआई की ड्यूटी रामबाग चौराहे पर रहती थी। आठ महीने पहले उनकी मुलाकात छात्रा से हो गई। उन्होंने दोस्ती कर ली। वह अक्सर मिलने के लिए पीजी में भी जाने लगे।

Check Also

नोएडा में 10 साल से जर्जर पड़ी सड़क अब बनेगी: यमुना प्राधिकरण ने निर्माण के लिए 1 करोड़ रुपये का टेंडर जारी किया

10 साल से टूटी हुई सड़क अब बनेगी। ग्रेटर नोएडा के दनकौर कस्बे में एक …

Leave a Reply

Your email address will not be published.