Breaking News

वकील ने दावा किया कि कार “पलट” सकती है क्योंकि एसटीएफ माफिया डॉन अतीक को लेने के लिए साबरमती जेल गई थी।

 

तस्वीरः सोशल मीडिया

नई दिल्ली/अहमदाबाद। एक बड़ी खबर के मुताबिक उत्तर प्रदेश के पूर्व बाहुबली सांसद और माफिया डॉन अतीक अहमद को लाने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस अहमदाबाद की साबरमती जेल पहुंच गई है. जानकारी के मुताबिक अब अतीक को यहां से प्रयागराज लाया जाएगा। जहां फिलहाल पुलिस उमेश पाल हत्याकांड की पूछताछ करेगी.

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में उमेश पाल हत्याकांड को लेकर अतीक लंबे समय से यूपी पुलिस के राडार पर है. लेकिन इधर अतीक के वकील का कहना है कि उन्हें अपने फर्जी एनकाउंटर का डर है.

अन्य मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब से कुछ ही देर में यूपी पुलिस अतीक अहमद को सड़क के रास्ते प्रयागराज ले जाएगी. वहीं, सूत्रों के मुताबिक अतीक के भाई अशरफ को भी बरेली जेल से प्रयागराज लाया जा सकता है. चूंकि, ये दोनों भाई उमेश पाल हत्याकांड में नामजद आरोपी हैं। बता दें कि, अतीक अहमद को साबरमती जेल के हाई सिक्योरिटी बैरक में रखा गया है.

बता दें कि गत 24 फरवरी को प्रयागराज जिले के धूमनगंज थाना क्षेत्र में उमेश पाल समेत उनके दो सुरक्षाकर्मियों की कुछ बदमाशों ने दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी थी. जिसके बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए थे। इसके बाद इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों की पहचान कर ली है. फिलहाल कई आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं। बताया जा रहा है कि दिनदहाड़े हुई हत्या के बाद प्रयागराज में भय का माहौल बन गया था, जिसमें अतीक और उसके भाई नामजद आरोपी हैं.

Check Also

लखनऊ में 11 जनवरी से मौसम में बदलाव: बूंदाबांदी की संभावना, ठंड में वृद्धि और तेज बर्फीली हवाओं के झोंके चलेंगे – लखनऊ न्यूज़।

  लखनऊ में तड़के सुबह के समय में घने कोहरे का असर है। विभाग का …

Leave a Reply

Your email address will not be published.