रामपुर रज़ा लाइब्रेरी के 250 साल पूरे होने के मौके पर जश्न का माहौल छाया रहा। 02 अक्टूबर से शुरू हुए इस कार्यक्रम की श्रृंखला 07 अक्टूबर 2024 तक चलेगी, जिसमें विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। दयावती मोदी एकेडमी के बच्चों ने डांडिया,
.
रामपुर रज़ा लाइब्रेरी ने अपनी 250वीं वर्षगांठ के मौके पर ऐतिहासिक धरोहर को जीवंत करते हुए एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया। इस मौके पर बच्चों के लिए “बच्चों की शाम, रज़ा लाइब्रेरी के नाम” शीर्षक से विशेष आयोजन किया गया। दयावती मोदी एकेडमी के बच्चों ने इस कार्यक्रम में डांडिया, राजस्थानी और पंजाबी डांस के साथ-साथ ग्रुप सॉन्ग और सोलो नृत्य की प्रस्तुतियां देकर दर्शकों का दिल जीत लिया।
नारी शक्ति की विशेष प्रेजेंटेशन
कार्यक्रम में बच्चों द्वारा प्रदर्शित नारी शक्ति की विशेष प्रेजेंटेशन को दर्शकों ने जमकर सराहा। रज़ा लाइब्रेरी के निदेशक डा. पुष्कर मिश्र ने कहा, “नवरात्र के इस पावन अवसर पर नारी शक्ति पर आधारित प्रस्तुति करना अत्यंत सराहनीय है। बाल कलाकारों ने अपनी कला से इस प्रसंग को और भी खास बना दिया।”
शिक्षकों का विशेष सम्मान किया गया
इस मौके पर दयावती मोदी एकेडमी के बच्चों और उनके शिक्षकों का विशेष सम्मान किया गया। लाइब्रेरी की ओर से बाल कलाकारों को मोमेंटो भेंट किया गया। दर्शकों ने न केवल कार्यक्रम की बल्कि लाइब्रेरी की व्यवस्थाओं की भी तारीफ की।