उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में हुए दिल दहलाने वाले सामूहिक हत्याकांड में रोजाना नए खुलासे हो रहे हैं। अब तक की जांच में कई खुलासे हुए लेकिन कई सवाल अभी भी अनसुलझे हैं। इस हत्याकांड में सबसे बड़ा सवाल अब ये उठ रहा है कि जिस अजीत पर छह हत्या का आरोप है वह हृदयरोग से पीड़ित है। उसकी बाईपास सर्जरी हुई थी। ऐसे में अकेले एक हृदयरोगी इतनी जघन्य वारदात कैसे अंजाम दे सकता है? अजीत खुद को लंबे समय से अपमानित महसूस कर रहा था तो क्या अपनी पत्नी विभा को इस हत्याकांड की भनक नहीं लगने दी? ऐसे कई सवाल अभी अनसुलझे हैं।