Breaking News

देखें: जनता ने पीएम के कटआउट को उखाड़ लिया और गर्मी से बचने के लिए मज़ार में शरण ली; कुत्ते पकड़े गए, लेकिन कोई पानी नहीं दिया

 

उत्तर प्रदेश के आगरा में कोठी मीना बाजार के मैदान में बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित किया। पीएम ने दो चरणों के चुनाव में कम मतदान पर चिंता जताई। कहा कि आपका वोट एसपी सिंह बघेल और राजकुमार चाहर को ही नहीं मोदी को भी मिलेगा। इसलिए भीषण गर्मी और अपने जरूरी काम छोड़कर भी सात मई को मतदान करने जरूर पहुंचे।

वाहन नहीं मिले तो पुलिस ने की मदद

कोठी मीना बाजार जाने वाले रूट पर ई-रिक्शा, ऑटो प्रतिबंधित थे। इससे राहगीर परेशान हुए। कई जगह पर पुलिस ने अपने वाहनों से कुछ लोगों की मदद की।

Check Also

लखनऊ में 11 जनवरी से मौसम में बदलाव: बूंदाबांदी की संभावना, ठंड में वृद्धि और तेज बर्फीली हवाओं के झोंके चलेंगे – लखनऊ न्यूज़।

  लखनऊ में तड़के सुबह के समय में घने कोहरे का असर है। विभाग का …

Leave a Reply

Your email address will not be published.