Breaking News

एक गिरफ्तारी को लेकर पंजाब पुलिस हाई अलर्ट पर है और छुट्टियां भी रद्द कर दी गई हैं. ऑपरेशन अमृतपाल: क्या बैसाखी पर सरेंडर कर देगा अमृतपाल?

 

तस्वीरः सोशल मीडिया

नयी दिल्ली। पंजाब से आ रही बड़ी खबर के मुताबिक अमृतपाल सिंह के यहां सरेंडर करने की आशंका के बीच अब पंजाब पुलिस ने अपने अधिकारियों और कर्मचारियों को हाई अलर्ट पर कर दिया है. साथ ही सभी वरिष्ठ अधिकारियों समेत पुलिस कर्मियों की छुट्टियां भी फिलहाल रद्द कर दी गई हैं.

मालूम हो कि खालिस्तान समर्थक संगठन ‘वारिस पंजाब दे’ का भगोड़ा मुखिया अमृतपाल सिंह पिछले 20 दिनों से फरार है और उसने पंजाब पुलिस को मुश्किल में डाल रखा है. लेकिन अब खबर आ रही है कि वह बैसाखी के खास मौके पर सरेंडर कर सकते हैं। इस बीच, अमृतसर में अकाल तख्त साहिब और बठिंडा के तल्बो साबो में श्री दमदमा साहिब के दोनों धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

दरअसल अकाल तख्त की ओर से बैसाखी के मौके पर की गई अपील के मुताबिक अमृतपाल सिंह सरेंडर कर सकते हैं. इस मौके पर पंजाब पुलिस के अधिकारियों की छुट्टियां भी रद्द कर दी गई हैं। बता दें कि श्री अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह द्वारा बुलाई गई बैठक में अमृतपाल सिंह को सरेंडर करने को कहा गया था.

इससे पहले अकाल तख्त ने आज यानी 6 अप्रैल को बैठक बुलाई थी. इस बैठक में पंजाब पुलिस की कार्रवाई की भी आलोचना की गई और अमृतपाल के सभी समर्थकों को 24 घंटे के भीतर रिहा करने का अल्टीमेटम दिया गया.

मालूम हो कि कट्टरपंथी सिख संगठन अमृतपाल का समर्थन कर रहे हैं। वहीं अकाली दल (अमृतसर) के मुखिया और लोकसभा सांसद सिमरनजीत सिंह ने खुद उन्हें पाकिस्तान भाग जाने की सलाह दी थी। इसके साथ ही राजनीतिक दल अकाली दल ने भी उनका समर्थन किया और कानूनी मदद की घोषणा की।

लेकिन अब 12 से 15 अप्रैल तक श्री दमदमा साहिब में होने वाली धार्मिक सभा के दौरान अमृतपाल के सरेंडर करने की उम्मीद है। जिसके चलते पंजाब पुलिस ने अपने अधिकारियों और कर्मचारियों को हाई अलर्ट पर रखा है। वहीं, एलआईएस कर्मचारियों की छुट्टियां भी रद्द कर दी गई हैं।

 

Check Also

यूपी बोर्ड ने 224 स्कूलों को मान्यता नहीं दी: प्रयागराज सहित प्रदेश भर से 327 आवेदन आए थे, 127 को मिली स्वीकृति – प्रयागराज न्यूज

  सचिव भगवती सिंह की ओर से कराई गई थी पत्रावलियों की जांच। उत्तर प्रदेश …

Leave a Reply

Your email address will not be published.