फाइल फोटो
उतार प्रदेश : बुलंदशहर जिले के काकोद थाना क्षेत्र में पुलिस ने जाली नोट रखने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। सिकंदराबाद पुलिस सर्किल ऑफिसर (सीओ) विकास प्रताप सिंह चौहान ने कहा कि काकोद पुलिस को सूचना मिली थी कि दो लोगों के पास जाली नोट हैं.
जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ लिया, लेकिन दूसरा आरोपी फरार हो गया. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति के पास से नकली नोट बरामद किया गया है और उसकी पहचान रिंकू के रूप में हुई है. रिंकू ने पुलिस को बताया कि भाग रहे संदिग्ध का नाम सागर है।
इसे भी पढ़ें
सिंह ने बताया कि दोनों आरोपी फरीदाबाद (हरियाणा) जिले के चाण्यसा थाना क्षेत्र के मड़िया मोहल्ला के रहने वाले हैं और फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है. भाषा नहीं आनंद सिम्मी सिम्मी