Breaking News

Pilibhit समाचार: लोगों ने सड़क पर गड्ढे में केले की पौध लगा दी क्योंकि अफसरों और विधायकों ने नहीं सुना

 

पीलीभीत-माधोटांडा मार्ग पर जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं। जिनकी वजह से आए दिन हादसे हो रहे हैं और वाहन चालकों को काफी परेशानी हो रही हैं। स्थानीय ग्रामीणों ने संबंधित विभाग व विधायक से भी शिकायत की लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। अब लोगों ने सुरक्षा को लेकर गड्ढों में केले की पौध लगा दी है।

पीलीभीत से माधोटांडा तक 30 किलोमीटर लंबा मार्ग है। इस सड़क की हालत काफी दयनीय है। सड़क को फिर से बनाने के लिए प्रस्ताव ही भेजा जाता है, इसके बाद मामला जहां का तहां ठहर जाता है। इतना जरूर होता है कि अधिकारियों के निर्देश पर पैचवर्क का काम शुरू करा दिया जाता लेकिन इससे कई राहत नहीं मिल पाती।

गड्ढों के पास नहीं लगा संकेतक 

 

करीब तीन माह पहले हुए पैचवर्क के बाद अब फिर यहां गड्ढे हो गए हैं। सड़क को ठीक करने के लिए लोगों ने अधिकारियों के साथ ही विधायक से भी मांग की। इसके बाद भी कुछ नहीं हो सका। यहां तक कि हादसों को रोकने के लिए लोक निर्माण विभाग की ओर से गड्ढों के पास कोई संकेतक भी नहीं लगाए गए। ऐसे में दो पहिया वाहन चालक दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं।

विभाग की अनदेखी के चलते राहगीरों ने अब गसुरक्षा की दृष्टि से गड्ढों में केले की पौध को लगा दिया है। जिससे वाहन चालक दूर से पौधों को देख लें और संभल कर निकलें। गड्ढों में केले की पौध लगाने का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है।

 

 

डीएम संजय कुमार सिंह ने बताया कि माधोटांडा- पीलीभीत मार्ग को लेकर लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता से पूछा गया है। उनको इसे ठीक कराने के लिए कहा गया है।

Check Also

जन जागरूकता के लिए साइकिल यात्रा: सिद्धार्थ विश्वविद्यालय के छात्र निकले यात्रा पर, तीन दिनों में करेंगे सामाजिक मुद्दों पर जागरूकता

  जन जागरूकता के लिए साइकिल यात्रा निकाली गई। सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु में जन संवाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published.