Breaking News

परिणीति-राघव विवाह | इस साल सात फेरे लेंगे परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा, शादी को लेकर किया ये खुलासा

 

फोटो- इंस्टाग्राम

मुंबई : बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा आप नेता राघव चड्ढा से सगाई कर चर्चा में हैं। एक्ट्रेस के फैंस उनकी शादी की तारीख जानने के लिए काफी एक्साइटेड हैं. वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कपल ने अपनी शादी की तैयारी भी शुरू कर दी है. कहा जा रहा है कि ये लव बर्ड्स साल 2023 के अंत तक शादी के बंधन में बंध जाएंगे।

जी हां, खबरों की मानें तो यह कपल इस साल सितंबर से नवंबर के बीच सात फेरे ले सकता है। जिसके लिए परिणीति और राघव भी अपनी शादी के लिए वेन्यू ढूंढ रहे हैं। जिससे खबर सामने आई कि परिणीति चोपड़ा शनिवार को अकेले ही उदयपुर पहुंची थीं. जहां वह लीला पैलेस में रुकी थीं। जिसके बाद एक्ट्रेस उदयविलास होटल चली गईं। जहां उन्होंने परिवार के साथ लंच किया। जिसके बाद उन्होंने उदयपुर के पर्यटन विभाग की डिप्टी डायरेक्टर शिखा सक्सेना से भी मुलाकात की.

इसे भी पढ़ें

वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक नई जानकारी सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शिखा सक्सेना ने इस बात का खुलासा किया है कि परिणीति से उनकी मुलाकात एयरपोर्ट पर हुई थी. जो 20 मिनट तक चला। शिखा ने बताया कि उन्होंने पूरा दिन परिणीति के साथ वेन्यू को देखते हुए बिताया। हालांकि इस दौरान परिणीति खुलकर शादी की बात नहीं कर रही थीं, लेकिन उनके इर्द-गिर्द बातें हो रही थीं।

शिखा ने यह भी खुलासा किया कि परिणीति ने उनसे उदयपुर के मौसम के बारे में पूछताछ की जैसे कि उदयपुर में मानसून और सर्दी कब शुरू होती है। जिसके लिए परिणीति के दिमाग में सितंबर का महीना चल रहा था। एक्ट्रेस ने अपने पीए को देखते हुए सितंबर के आखिरी हफ्ते को नोट करने को भी कहा। हालांकि शिखा ने उन्हें नवंबर के लिए सलाह दी, लेकिन मौसम ठंडा होने के कारण पीए चिंतित थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक माना जा रहा है कि परिणीति और राघव शाही अंदाज में शादी करेंगे। जिसमें परिवार के सदस्यों और दोस्तों के अलावा खास मेहमान भी शामिल होंगे.

मालूम हो कि परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने 13 मई को दिल्ली के कपूरथला हाउस में धूमधाम से सगाई की थी. इस सगाई समारोह में शामिल होने के लिए परिणीति की कजिन प्रियंका चोपड़ा भी अमेरिका से भारत आई थीं. वहीं, कपल की रिंग सेरेमनी में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के अलावा कई राजनेता भी पहुंचे थे.

 

Check Also

लखनऊ में फैंसी नंबर की बोली 21 लाख रुपए लगाई गई: महंगी बोली लगाने के बाद आवेदक पीछे हट जाते हैं, नंबर आवंटन में खेल होता है। – लखनऊ समाचार

  धनतेरस और दीपावली के मौके पर फैंसी नंबरों की बोली वाहन मालिक लगा रहे …

Leave a Reply

Your email address will not be published.