Breaking News

सराहनीय: रस्सी से लटककर जान देने वाले युवक की मौत पर ‘खाकी ने दिलाई हार’, इस तरह बच गई उसकी जान

 

कोड चित्र
– फोटो: सोशल मीडिया

विस्तार

अक्सर अपनी लापरवाही को लेकर सुर्खियों में रहने वाली पुलिस एक युवक की जान बचाकर तारीफ के काबिल बन गई है. दरअसल, मंगलवार की रात यशोदानगर में एक युवक द्वारा कमरा बंद कर आत्महत्या करने की सूचना मिली. नौबस्ता की डायल 112 पर तैनात पुलिसकर्मी बिना देर किए मौके पर पहुंचे और दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे। इसके बाद रस्सी काटकर युवक को नीचे उतारा गया। शरीर में कोई हलचल न देखकर जब उन्होंने सीपीआर दिया तो उन्हें होश आ गया। इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

एडीसीपी डायल 112 मृगांक शेखर पाठक ने बताया कि रात करीब 10.30 बजे यशोदानगर गोपालनगर निवासी रवि राजपूत ने सूचना दी कि उसका भाई राजू ने कमरा बंद कर लिया है और आत्महत्या करने जा रहा है। सूचना पर पीआरवी 4054 को मौके पर भेजा गया। पीआरवी कमांडर ब्रिजेश कुमार सोलंकी और चालक होम गार्ड सुमित नारायण ने लात मारकर दरवाजा तोड़ दिया। इसके बाद राजू को रस्सी से नीचे उतारा गया। सीपीआर (कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन) देने के बाद राजू के शरीर में हलचल हुई। इसके बाद उन्हें नौबस्ता के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Check Also

गोंडा में 116 अनफिट स्कूली वाहनों पर कार्रवाई शुरू: लापरवाही से बच्चों की ढुलाई पर 50 स्कूल प्रबंधकों को भेजे गए नोटिस – Gonda News

गोंडा जिले में स्कूली बच्चों की सुरक्षा को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। संभागीय परिवहन …

Leave a Reply

Your email address will not be published.