Breaking News

राहत की न्यूज: बिजली मंत्री के मुताबिक यूपी में नहीं बढ़ेंगे बिजली के दाम- उपभोक्ताओं पर नहीं पड़ेगा आर्थिक असर

 

प्रतीकात्मक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने बुधवार को कहा कि सरकार उपभोक्ताओं के हित में बिजली के दाम नहीं बढ़ाएगी। न ही उपभोक्ताओं पर आर्थिक बोझ बढ़ाने की कोई मंशा है। मगर, अनुरोध है कि उपभोक्ता समय पर अपना बिजली का बिल जमा करें, जिससे विद्युत व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने, सभी को 24 घंटे निर्बाध विद्युत आपूर्ति देने के लिए शत-प्रतिशत राजस्व हासिल हो सके।

उन्होंने यह भी कहा कि जन शिकायतों व जन-प्रतिनिधियों द्वारा उठाए गए मुद्दों की अनदेखी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 

 

अनुमान लगाए जा रहे थे कि पावर कॉरपोरेशन बिजली उपभोक्ताओं पर ईंधन अधिभार लगाने की तैयारी में है। इसके लिए नियामक आयोग में प्रस्ताव दे दिया गया था। इस प्रस्ताव के मंजूर होने पर अलग- अलग वर्ग में 28 पैसे से लेकर 1.09 रुपये प्रति यूनिट बिजली महंगी हो सकती थी।

 

 

हालांकि, ऊर्जा मंत्री के बयान से अब स्पष्ट हो गया है कि उपभोक्ताओं के ऊपर और अधिक आर्थिक बोझ नहीं पड़ेगा और बिजली के दाम नहीं बढ़ेंगे।

Check Also

नोएडा में 10 साल से जर्जर पड़ी सड़क अब बनेगी: यमुना प्राधिकरण ने निर्माण के लिए 1 करोड़ रुपये का टेंडर जारी किया

10 साल से टूटी हुई सड़क अब बनेगी। ग्रेटर नोएडा के दनकौर कस्बे में एक …

Leave a Reply

Your email address will not be published.