गाजियाबाद के जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद के पैगंबर मोहम्मद पर दिए बयान से वेस्ट यूपी के कई जिलों में बवाल शुरू हो गया है। बुलंदशहर में देर रात पथराव हुआ तो गाजियाबाद में मुस्लिमों की भीड़ देर रात सड़कों पर थी। मुरादाबाद में भी आधी रात
.
अचानक सैकड़ों की भीड़ कोहिनूर तिराहा पर जुटी इस प्रदर्शन की सुगबुगाहट ट्रांसपोर्ट नगर के पास आजाद नगर से शुरू हुई। देखते ही देखते मुस्लिम समुदाय के सैकड़ों युवा कोहिनूर तिराहे पर इकट्ठा हो गए। इसके बाद इन्होंने यति नरसिंहानंद के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। धार्मिक नारे लगाते हुए ये भीड़ शहर जुलूस की शक्ल में शहर इमाम के घर तक पहुंची। भीड़ में शामिल लोगों का कहना था कि उन्हें इस मामले में शहर इमाम से ये पूछना है कि आखिर वो इस मामले में चुप क्यों हैं। यति नरसिंहानंद के खिलाफ कार्रवाई के लिए कुछ बोलते क्यों नहीं? जहां प्रदर्शन हुआ, वो AIMIM का गढ़ मुरादाबाद में कटघर थाना क्षेत्र में कोहिनूर तिराहा के पास जिस जगह से शुक्रवार आधी रात प्रदर्शन की शुरुआत हुई वो AIMIM का गढ़ माना जाता है। AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी की राजनीतिक सभाएं इसी स्थान पर होती रही हैं। ऐसे में ये भी संभव है कि ये प्रदर्शन पॉलिटिकली मॉटिवेटेड हो। बिना किसी पूर्व सूचना के अचानक सैड़कों युवाओं की भीड़ के सड़क पर आ जाने से इस तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं।