अम्बेडकरनगर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत इस बार 1158 बेटियों की शादी होगी। सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन दिसम्बर माह में होगा। इसके लिए समाज कल्याण विभाग तैयारी में जुटा है और पात्रों का चयन किया जा रहा है।
.
गरीब बेटियों के शादी मे पैसे की वजह से दिक्कत न हो। इसके लिए सरकार मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना चला रही है। योजना के तहत लाभार्थियों से आवेदन मांगे जाते है।और आवेदन के जांच के बाद पात्र पाये जाने पर उनका सामूहिक विवाह कार्यक्रम में धूमधाम से शादी होती है। जिले में इस बारमुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 1158 का लक्ष्य है। इसके लिए अब तक 1500 लोगों ने अपने आवेदन किए है।
विभाग अब इन प्राप्त आवेदनों की पात्रता की जांच कर रहा है। सामूहिक विवाह को कराने के लिए कार्यक्रम स्थल का चयन नहीं हो पाया है। जिले में पिछले वर्ष 1209 शादियों का लक्ष्य रहा। विभाग ने इस लक्ष्य को पूरा कर लिया था। इस बार भी लक्ष्य के मुताबिक ज्यादा ही आवेदन आए है।
जिला समाज कल्याण अधिकारी विक्रम कौशल ने बताया की सामूहिक विवाह को लेकर तैयारियां चल रही है। आवेदनों की जांच की जा रही है। जांच के बाद जिन जोड़ों को पात्र पाया जाएगा, उनका विवाह कराया जाएगा।