Breaking News

मेरठ में 23 अक्टूबर को किसानों की महापंचायत होगी: पूरण सिंह ने कहा – मिल चलने को तैयार, कब मिलेगा बकाया गन्ना भुगतान, सहारनपुर-मेरठ मंडल के कार्यकर्ता भी होंगे शामिल – सहारनपुर न्यूज़।

 

महापंचायत को लेकर जानकारी देते हुए ठाकुर पूरण सिंह।

किसान-मजदूर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूरण सिंह किसानों की मांगों को लेकर 23 अक्टूबर को मेरठ में महापंचायत करेंगे। सहारनपुर और मेरठ मंडल के किसान महापंचायत में हुंकार भरेंगे। उन्होंने कहा- बकाया गन्ना भुगतान, आवारा पशुओं की समस्या समेत किसानों और मज

.

चीनी मिलों में आगामी पेराई सत्र शुरू होने की तैयारी चल रही है, लेकिन अभी तक पिछले पेराई सत्र का भी गन्रा भुगतान पूरा नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि सरकार ने किसानों को मुफ्त बिजली का वादा भी पूरा नहीं किया है।

संगठन के अध्यक्ष ठाकुर पूरण सिंह ने कहा-बकाया भुगतान न होने से किसान परेशान हैं। सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के बावजूद चीनी मिल 14 दिन के अंदर गन्ना भुगतान नहीं कर रहे। नया पेराई सत्र शुरू होने को है, लेकिन सरकार की ढील के चलते मिलों ने अभी तक पिछले सत्र का भी पूरा भुगतान नहीं किया है।

उन्होंने कहा कि सरकार ने रजिस्ट्रेशन के नाम पर किसानों से बिजली बिल जमा करा लिए, लेकिन मुफ्त बिजली देने का वादा आज तक पूरा नहीं किया। इतना ही नहीं गोवंश की समस्या का भी सरकार स्थायी समाधान नहीं कर सकी है। उन्होंने टोल के नाम पर लोगों से खुली लूट किए जाने का आरोप लगाया।

उन्होंने कहा कि सड़कों की लागत निकलने के बाद भी सरकार टोल वसूली बंद नहीं करा रही है। उन्होंने कहा कि मेरठ में महापंचायत के जरिए किसानों और मजदूरों की आवाज सरकार तक पहुंचाई जाएगी ताकि उनकी समस्याओं का समाधान हो सके।

ये हैं प्रमुख मांगें

  • किसानों का संपूर्ण कृषि ऋण माफ किया जाए।
  • गन्ना मूल्य 450 रुपये प्रति कुंतल हो और बकाया भुगतान ब्याज सहित दिलाया जाए।
  • बुजुर्ग किसानों और मजदूरों को छह हजार रुपये प्रतिमाह पेंशन दी जाए।
  • घरों पर प्रीपेड मीटर न लगाए जाएं।
  • बेसहारा पशुओं की उचित व्यवस्था की जाए।

Check Also

महाकुंभ से पहले सेंट्रल स्टेशन गेट से अतिक्रमण हटाने का निर्णय: स्टेशन अधीक्षक ने डीएम और नगर आयुक्त को भेजा पत्र – Kanpur News

  कानपुर सेंट्रल स्टेशन से महाकुंभ 2025 के अमृत स्नान के दौरान प्रयागराज जाने वाले …

Leave a Reply

Your email address will not be published.