Breaking News

लोकसभा चुनाव 2024: ओपिनियन पोल को बंद करना, वोटिंग समाप्त होने से 48 घंटे पहले, “शांत अवधि” कहलाता है

 

मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने मंगलवार को लोकभवन में मीडिया के लिए वर्कशॉप का आयोजन किया।

उन्होंने मीडिया के लिए चुनाव आयोग की ओर से तय दिशा-निर्देशों को विस्तार से बताया। साथ ही कहा कि किसी भी चरण के मतदान के खत्म होने के 48 घंटे पहले तक का समय ‘शांत अवधि’ मानी जाएगी।

इस दौरान ओपिनियन पोल पर पाबंदी रहेगी। जबकि, पहले चरण की इस शांत अवधि से लेकर एक जून को शाम 6:30 बजे तक एक्जिट पोल पर पाबंदी रहेगी। इस दौरान एसीईओ अनुज झा और निदेशक सूचना शिशिर भी मौजूद रहे।

गाजियाबाद के डीएम के शब्दों का चयन नहीं था ठीक

 

मुख्य चुनाव अधिकारी नवदीप रिणवा ने कहा है कि गाजियाबाद में मीडिया वर्कशॉप में डीएम इंद्र विक्रम सिंह के शब्दों का चयन ठीक नहीं था। रिणवा ने कहा कि वायरल हुई पूरी क्लिप देखने से पता चलता है कि डीएम मीडिया कर्मियों को धमका नहीं रहे थे, लेकिन अपनी बात कहने में शब्द चयन में सावधानी नहीं रखी गई। मालूम रहे कि मीडिया की वर्कशॉप में इंद्र विक्रम सिंह ने कहा था, ‘आपके (मीडिया कर्मियों) के हाथ में दुधारी तलवार है। यह मेरा सुझाव भी है और धमकी भी। अगर गलत करेंगे तो छोडूंगा नहीं।’

Check Also

श्रावस्ती में होली-रमजान को लेकर सुरक्षा कड़ी: डीएम-एसपी ने संवेदनशील क्षेत्रों का किया निरीक्षण, ड्रोन से रखी जाएगी नजर – श्रावस्ती समाचार

  होली और रमजान त्योहारों के मद्देनजर जनपद में शांति और साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखने …

Leave a Reply

Your email address will not be published.