फोटो- इंस्टाग्राम
मुंबई : सुपरस्टार प्रभास और कृति सेनन स्टारर फिल्म ‘आदिपुरुष’ ने सिनेमाघरों में रिलीज होते ही हंगामा मचा दिया है। फिल्म के वीएफएक्स और डायलॉग्स की आलोचना हो रही है. हालांकि, मेकर्स ने फिल्म के कुछ डायलॉग्स में बदलाव किया है। वहीं फिल्म को लेकर चल रहे विवादों के बीच कृति सेनन की मां गीता सेनन का रिएक्शन सामने आया है.
उन्होंने अपनी बात रखने के लिए दोहा का सहारा लिया है, साथ ही उन्होंने चौपाई का हिंदी मतलब भी बताया है. गीता सेनन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट लिखकर इसे शेयर किया है. जिसमें लिखा है, “जाकी रही भावना जैसी, प्रभु मूर्ति देखी तिन तैसी।” जिसका हिंदी अर्थ लिखते हुए उन्होंने लिखा, ”इसका मतलब है कि अच्छी सोच और दूरदृष्टि से देखोगे तो दुनिया खूबसूरत ही दिखेगी!” भगवान राम ने हमें सिखाया है कि शबरी के बेरों के प्रेम को देखो न कि वह झूठा है.. किसी व्यक्ति की भावनाओं को समझो, उसकी गलतियों को नहीं। … जय श्री राम।”
इसे भी पढ़ें
बता दें कि ओम राउत के निर्देशन में बनी फिल्म ‘आदिपुरुष’ में प्रभास भगवान राम की भूमिका में हैं। कृति सेनन जहां माता जानकी की भूमिका में हैं, वहीं सैफ अली खान लंकेश और देवदत्त नागे हनुमान की भूमिका में हैं। फिल्म की कहानी महाकाव्य रामायण पर आधारित है। वहीं फिल्म निर्माताओं ने फिल्म के टिकटों पर भारी छूट जारी करते हुए एक टिकट की कीमत घटाकर 150 रुपये कर दी है. यह ऑफर सिर्फ दो दिनों 22 जून से 23 जून तक के लिए रखा गया है.