Breaking News

कानपुर फार्महाउस हत्याकांड: आरोपी ने कहा कि छात्र ने दुश्मन का नाम लिया, इसलिए उसे मार डाला।

 

kanpur murder case

कानपुर के नवाबंज में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र प्रदीप की हत्या त्वरित आवेश में की गई। पुलिस की पूछताछ में हत्यारोपियों ने बताया कि प्रदीप ने सूरज को थप्पड़ मारने के बाद रौब गांठने के लिए इलाके के एक दबंग का नाम लिया। इसके बाद तीनों आपा खो बैठे और प्रदीप की नृशंस हत्या कर दी।

 

पुलिस की पूछताछ में सूरज ने बताया कि प्रदीप ने जब गालीगलौज की तो वह रिक्शा मोड़कर उसके पास पहुंचा और गाली देने का कारण पूछा। सवाल करते ही प्रदीप ने उसे थप्पड़ जड़ दिया और साथ ही इलाके एक दबंग का नाम बताकर रौब गांठने की कोशिश की।

Check Also

नोएडा में 10 साल से जर्जर पड़ी सड़क अब बनेगी: यमुना प्राधिकरण ने निर्माण के लिए 1 करोड़ रुपये का टेंडर जारी किया

10 साल से टूटी हुई सड़क अब बनेगी। ग्रेटर नोएडा के दनकौर कस्बे में एक …

Leave a Reply

Your email address will not be published.