Breaking News

Agra: शुरू हुई जेल चौपाटी, जहां आप दाल-रोटी से लेकर बेड़ई जलेबी तक मिलेगा; देखें आउटलेट का मेनू और मूल्य

उत्तर प्रदेश के आगरा में जिला जेल के गेट पर मंगलवार को जेल चौपाटी शुरू हो गई। यहां कोई भी 50 रुपये में दाल, रोटी, चावल की थाली और टिफिन ले सकता है। 10 से 20 रुपये में चाय-नाश्ते की भी सुविधा है। इसमें बंदी ही भोजन तैयार करेंगे। आउटलेट पर पूर्व में रिहा हुए बंदियों को वितरण में लगाया जाएगा। उन्हें जेल प्रशासन की ओर से ही पारिश्रमिक और वेतन दिया जाएगा।

जेल चौपाटी का शुभारंभ कारागार मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने किया। जेल अधीक्षक हरिओम शर्मा ने बताया कि चौपाटी में सुबह 7 बजे से नाश्ते में पूड़ी, सब्जी, समोसा, बेड़ई, जलेबी, चाय व काफी मिलेगी। थाली और टिफिन की भी व्यवस्था रहेगी। इनमें चार रोटी, सब्जी, दाल, चावल, अचार, पापड़ रहेगा।

Check Also

नोएडा में 10 साल से जर्जर पड़ी सड़क अब बनेगी: यमुना प्राधिकरण ने निर्माण के लिए 1 करोड़ रुपये का टेंडर जारी किया

10 साल से टूटी हुई सड़क अब बनेगी। ग्रेटर नोएडा के दनकौर कस्बे में एक …

Leave a Reply

Your email address will not be published.