यात्री कृपया ध्यान दें: सात ट्रेनें रद्द, आठ का मार्ग बदला गया
– फोटो: आईस्टॉक
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में मौसम की वजह से रेल यातायात बुरी तरह बाधित हो गया है. भारी बारिश के कारण रेलवे ट्रैक पर जलभराव हो गया है. सबसे ज्यादा असर पंजाब की ओर जाने वाली ट्रेनों पर पड़ रहा है। एहतियात के तौर पर रेलवे प्रशासन ने सात ट्रेनों को रद्द कर दिया है. आठ ट्रेनों को डायवर्ट किया जाएगा. 50 से ज्यादा ट्रेनें तय समय से देरी से चल रही हैं.
गोल्डन टेम्पल एक्सप्रेस 12903 10 जुलाई को फरीदाबाद से अमृतसर के बीच रद्द कर दी गई. जो अब अपना रूट बदलकर वाया निजामुद्दीन-पानीपत, अंबाला होकर चलेगी। अंबाला में भारी बारिश हो रही है. इसके अलावा बंगाल और मुंबई जाने वाली ट्रेनों के परिचालन पर भी खराब मौसम का असर पड़ रहा है.
इधर, ट्रेन रद्द होने और देरी से स्टेशन पर यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कई जगहों पर यात्रियों ने हंगामा भी किया. पूछताछ केंद्र से भी यात्रियों को ट्रेनों के परिचालन की सही जानकारी नहीं मिल पा रही है.
ये ट्रेनें रहेंगी रद्द-
- 11078 जम्मू तवी पुणे से आगरा रद्द
- 12312 कालका हावड़ा से अलीगढ रद्द
- 22686 चंडीगढ़ से निज़ामुद्दीन
- 22446 अमृतसर कानपुर सेंट्रल एक्सप्रेस
- 04142 उधमपुर-सूबेदारगंज एक्सप्रेस
- 15708 अमृतसर किरण एक्सप्रेस
- 12926 अमृतसर एमएमसीटी सुपरफास्ट
इन ट्रेनों का बदला गया रूट-
- 18238 अमृतसर कोरबा एक्सप्रेस का प्रस्थान समय निजामुद्दीन है।
- 12716 सचखंड एक्सप्रेस नई दिल्ली स्टेशन से चलेगी.
- 12904 गोल्डन टेम्पल एक्सप्रेस का प्रस्थान समय मथुरा स्टेशन है।
- 12687 मुडेयर-चंडीगढ़ एक्सप्रेस मेरठ सिटी तक पहुंचेगी।
- 18102 जम्मू तवी टाटा एक्सप्रेस लुधियाना होकर चलेगी।
- 12919 श्रीमाता वैष्णो देवी जीन्द जाखल चलकर जायेगी
- 11057 छत्रपति शिवाजी टर्मिनस अंबाला तक चलेगी।
- 11078 जम्मू तवी-पुणे लुधियाना जाखल होकर चलेगी।