Breaking News

इंडिगो ने दी जानकारी: फ्लाइट कैंसिल यात्रियों को ₹10,000 का मुआवजा जनवरी 2026 से मिलेगा

इंडिगो एयरलाइन ने हालिया उड़ान संकट के बाद प्रभावित यात्रियों के लिए मुआवजा और रिफंड प्रक्रिया को लेकर अपडेट दिया है। एयरलाइन ने बताया कि जिन यात्रियों की उड़ानें 24 घंटे के अंदर रद्द या विलंबित हुईं, उन्हें ₹10,000 का मुआवजा दिया जाएगा।

कंपनी ने कहा कि मुआवजा प्रक्रिया जनवरी 2026 से शुरू होगी। फिलहाल उनका ध्यान रिफंड प्रक्रिया पर है और प्रभावित यात्रियों की पहचान की जा रही है। इंडिगो ने बताया कि अधिकांश यात्रियों का रिफंड पूरा हो चुका है और बाकी जल्द निपटा दिया जाएगा।

एयरलाइन ने यह भी अनुमान जताया कि कुल मुआवजे की राशि 500 करोड़ रुपये से अधिक हो सकती है। कंपनी ने यात्रियों से धैर्य बनाए रखने और सहयोग करने की अपील की है, ताकि यह प्रक्रिया दिसंबर–जनवरी तक पूरी की जा सके।

इंडिगो ने संचालन सामान्य होने के संकेत भी दिए। पिछले चार दिनों से फ्लाइट ऑपरेशंस लगातार सामान्य हो रहे हैं और सभी 138 ऑपरेशनल डेस्टिनेशन पूरी तरह जुड़े हुए हैं। एयरलाइन के अनुसार, ऑन-टाइम प्रदर्शन भी अब मानकों के अनुसार सामान्य है।

पिछले चार दिनों में इंडिगो ने लगातार उड़ानें संचालित की हैं:

  • 12 दिसंबर, 2025: 2,000+ उड़ानें

  • 11 दिसंबर, 2025: 1,950+ उड़ानें (सिर्फ 4 रद्द)

  • 10 दिसंबर, 2025: 1,900 उड़ानें

  • 9 दिसंबर, 2025: 1,800 उड़ानें

  • 8 दिसंबर, 2025: 1,700 उड़ानें

Check Also

पीएम मोदी संग सफेद फॉर्च्यूनर में पुतिन — यह कौन-सी कार थी और इसकी कीमत कितनी बताई जा रही है?

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का भारत दौरा इस बार कई वजहों से चर्चा का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *