मिट्टी व गोबर से बने उत्पादों का अवलोकन करते MSME मंत्री राकेश सचान
गुरुवार सुबह निराला नगर रेलवे मैदान में गणेश लक्ष्मी मूर्ति व दीपावली में प्रयोग होने वाली गोबर व मिट्टी के उत्पादों की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी का शुभारंभ MSME मंत्री राकेश सचान ने फीता काट कर किया। प्रदर्शनी में पर्यावरण संरक्षण को ब
.
पूजन के लिए गोबर से बने गणेश लक्ष्मी की प्रतिमा भी मिल रही।
उत्तर प्रदेश माटीकला बोर्ड कानपुर की ओर से आयोजित प्रदर्शनी का मंत्री राकेश सचान ने शुभारंभ किया। शुभांरभ के बाद उन्होंने प्रदर्शनी में गोबर व मिट्टी के निर्मित दीपावली के दिए, मिट्टी के गणेश लक्ष्मी के साथ कैंडल्स के स्टॉलों का अवलोकन किया।
पियोनी फ्लावर कैंडल प्रदर्शनी में आकर्षण का केंद्र रही।
उन्होंने पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देते हुए कहा कि प्लास्टर ऑफ पेरिस से बनी मूर्तियों के नदियों व नहरों में विसर्जन से पर्यावरण को नुकसान पहुंचता है। लोगों से अपील की मिट्टी से निर्मित मूर्तियों व गोबर से बने दिए प्रयोग में लाएं। साथ ही त्योहार में इको फ्रेंडली कैंडल प्रयोग करने की अपील की, जिससे कार्बनडाई ऑक्साइड रिलीज न हो।
लोगों को भा रही जार कैंडल।
सोयावैक्स से तैयार की गई टेराकोटा कैंडल
प्रदर्शनी में कई तरह की इको फ्रेंडली आकर्षक डिजाइनों के कैंडल्स के स्टॉल देखने को मिले, जिनमें टेराकोटा बॉउल कैंडल आर्कषण का केंद्र रही। स्टॉल संचालक ने बताया कि मिट्टी के दिए में सोयावैक्स से कैंडल का निर्माण किया गया है, जो इंवायरमेंट फ्रेंडली के साथ कार्बन रिलीज नहीं करती है। इसके साथ विभिन्न प्रकार के फ्रेगरेंस व सेंटेड से भरपूण केक कैंडल, पियोनी फ्लावर कैंडल, बबल कैंडल, जार, लड्डू कैंडल भी लोगों को खूब भा रहे है।
प्रदर्शनी में सातमुखी व पंचमुखी दीप
पंचमुखी व सातमुखी दिए आकर्षण का केंद्र
मिट्टी के बने पंचमुखी व सातमुखी दिए भी प्रदर्शनी में आए लोगों को खूब भाए। लोगों ने गोबर के बने गणेश लक्ष्मी, गोबर के दिए व अलग-अलग साइजों में उपलब्ध मिट्टी के दियों की भी जमकर खरीदारी की। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी अशोक कुमार शर्मा व उत्तर प्रदेश खादी ग्रामोद्योग महासंघ के अध्यक्ष सुरेश गुप्ता ने बताया कि प्रदर्शनी 28 अक्टूबर तक लगी रहेगी।
इन दामों में उपलब्ध है कैंडल्स व दीप
केक कैंडल- 250 रुपये
पियोनी फ्लावर कैंडल-100 रुपये
बबल कैंडल-150 रुपये
जार कैंडल-150 रुपये
सेरेमेक बॉउल- 75 रुपये
लड्डू कैंडल- 30 रुपये
सातमुखी दीप-210 रुपये
पंचमुखी दीप-180 रुपये
गोबर के दीप- 5 रुपये पीस
गोबर के गणेश लक्ष्मी- 250 रुपये