Breaking News

गुरु गोविंद सिंह की 357वीं जयंती: नगर कीर्तन में जो बोले सो निहाल, दिखे हैरतअंगेज करतब

 

सिखों के दसवें गुरु गोविंद सिंह के 357वें प्रकाशोत्सव पर्व के उपलक्ष्य में 28 जनवरी को निकाले गए नगर कीर्तन में शौर्य और साहस का अद्भुत संगम देखने को मिला। गतका के हैरतअंगेज करतब देख हर कोई रोमांचित हो उठा। वीरता और साहस से भरा यह नगर कीर्तन शहर के प्रमुख स्थानों से गुजरा, हर जगह पुष्पवर्षा कर इसका स्वागत किया गया। इस दौरान लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा था। नगर कीर्तन में सिख समाज की सेवा देखने को मिली। पंज प्यारे एवं ग्रंथ साहिब के दर्शन के लिए लोगों की भीड़ उमड़ती रही। इस दौरान शहर में भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित था, इसके बाद भी जुलूस के चलते शहर भर में घंटों जाम लगा रहा। यातायात व्यवस्था सुचारू कराने में पुलिस कर्मियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी ।

पाप के खिलाफ थे गुरु गोविंद सिंह:  सतीश गौतम

 

केंद्रीय गुरुद्वारा श्रीगुरुसिंह सभा, वैकुंठ नगर के तत्वावधान में नगर कीर्तन देहलीगेट के प्राचीन गुरुद्वारा से प्रारंभ हुआ । शुभारंभ सांसद सतीश गौतम, महापौर प्रशांत सिंघल, शहर विधायक मुक्ता संजीव राजा, भाजपा महानगर अध्यक्ष इंजी. राजीव शर्मा, युवा मोर्चा महानगर अध्यक्ष अमन गुप्ता, पूर्व मेयर शकुंतला भारती, पूर्व महानगर अध्यक्ष विवेक सारस्वत ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। सांसद सतीश गौतम ने कहा कि गुरु गोविंद सिंह ने अन्याय, अत्याचार और पाप को खत्म करने एवं गरीबों की रक्षा के लिए मुगलों से 14 बार युद्ध किया। अपने परिवार का बलिदान कर दिया। उनके आदर्श जीवन को हमें अपनी नई पीढ़ियों को बताना चाहिए।

यहां नगर कीर्तन कमेटी के मुख्य सेवादार मनमोहन सिंह सचदेवा, सचिव रूप सिंह पहाड़िया, कोषाध्यक्ष सहनाम सिंह होरा, उपप्रधान हरमीत सिंह बंटी, उपसचिव संजू पहाड़िया, उप कोषाध्यक्ष चरनजीत सिंह टीटू, विपिन सिंह, दीप सिंह, संजय भीलवाडा, मुकेश सांवरिया, पवन भीलवाड़ा, इंद्रजीत सिंह, साधू सिंह, जगजीत सिंह, हरभजन, गुरुदयाल सिंह जुनेजा, गुरुदीप सिंह जुनेजा, मखन सिंह, हरदयाल सिंह, कमल सिंह टुटेजा, हरविंदर सिंह, अवतार सिंह, भूपेंद्र सिंह टुटेजा, संयोजक सरदार अमरजीत खालसा आदि मौजूद रहे।

Check Also

श्रावस्ती में होली-रमजान को लेकर सुरक्षा कड़ी: डीएम-एसपी ने संवेदनशील क्षेत्रों का किया निरीक्षण, ड्रोन से रखी जाएगी नजर – श्रावस्ती समाचार

  होली और रमजान त्योहारों के मद्देनजर जनपद में शांति और साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखने …

Leave a Reply

Your email address will not be published.