Breaking News

कन्नौज में ग्रामीण की शिकायत पर प्रधानाध्यापक सस्पेंड: बच्चों के खेलने का वीडियो डीएम को भेजा, मौके पर कोई शिक्षक नहीं था।

 

सरकारी स्कूल में बच्चे शिक्षकों की अनुपस्थिति में खेलते मिले थे।

कन्नौज के सरकारी स्कूल में पढ़ाई के समय बच्चे खेलते मिले तो किसी ग्रामीण ने वीडियो बना लिया और डीएम के मोबाइल पर भेज दिया। वीडियो बनाते वक्त स्कूल में प्रधानाध्यापक और शिक्षक गायब थे। डीएम ने जांच कर कार्रवाई करने के बीएसए को निर्देश दिए। इसके बाद प्र

.

मामला सदर ब्लाक क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय टिकरा का है। यहां 2 दिन पहले किसी व्यक्ति ने स्कूल का वीडियो बना लिया। इसमें शिक्षक गायब थे और बच्चे परिसर में खेल रहे थे। ये वीडियो ग्रामीण ने डीएम सुभ्रान्त कुमार शुक्ला के मोबाइल पर भेज दिया। डीएम ने बीएसए संदीप कुमार को जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

मामले की हकीकत जानने के लिए बीएसए ने खण्ड शिक्षा अधिकारी रमेश चन्द्र चौधरी को आदेश दिए। उन्होंने विद्यालय पहुंचकर पड़ताल की तो पता चला कि वहां प्रधानाध्यापक राज कपूर के अलावा सहायक अध्यापक शिव नारायण भदौरिया और आकांक्षा भदौरिया तैनात हैं। विद्यालय में सहायक अध्यापक शिव नारायण भदौरिया ड्यूटी पर मिले। उन्होंने बताया कि प्रधानाध्यापक राज कपूर आकस्मिक छुट्टी पर हैं, जबकि सहायक अध्यापक आकांक्षा भदौरिया चिकित्सीय अवकाश पर हैं।

सरकारी स्कूल में बच्चे शिक्षकों की अनुपस्थिति में खेलते मिले थे।

15 दिन में मांगी रिपोर्ट पड़ताल के दौरान नगर शिक्षा अधिकारी ने पाया कि प्रधानाध्यापक राज कपूर अवकाश पर तो हैं, लेकिन कोई रिफरेंस कोड रजिस्टर में अंकित नहीं है। इससे उनकी लापरवाही उजागर हुई है। इस मामले को लेकर बीएसए संदीप सिंह ने प्रधानाध्यापक को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए उन्हें प्राथमिक विद्यालय बाजार कला में सम्बद्ध कर दिया। मामले की जांच के लिए उमर्दा के खंड शिक्षा अधिकारी विपिन कुमार को जांच अधिकारी नियुक्त किया है। उन्हें आदेश दिए गए कि वह जांच कर 15 दिनों में आख्या जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में प्रस्तुत करें।

Check Also

लखनऊ में 11 जनवरी से मौसम में बदलाव: बूंदाबांदी की संभावना, ठंड में वृद्धि और तेज बर्फीली हवाओं के झोंके चलेंगे – लखनऊ न्यूज़।

  लखनऊ में तड़के सुबह के समय में घने कोहरे का असर है। विभाग का …

Leave a Reply

Your email address will not be published.