अकबरपुर थाना क्षेत्र के अन्नावा बाजार में चोरों ने सोमवार रात एक मकान को निशाना बनाते हुए बड़ी चोरी को अंजाम दिया। चोर घर की दीवार काटकर अंदर घुसे और अलमारी में रखे 70 हजार रुपये नगद और लाखों के जेवरात लेकर फरार हो गए। घटना के समय मकान मालिक अपनी पत्
.
जानकारी के मुताबिक, अकबरपुर थाना क्षेत्र के अन्नावा बाजार में डॉ. राजेंद्र कुमार यादव का मकान है, जहां वह अपनी पत्नी के साथ रहते हैं। सोमवार को वह पत्नी के इलाज के लिए लखनऊ रवाना हुए थे। उनकी गैरमौजूदगी का फायदा उठाते हुए चोरों ने सोमवार रात घर की दीवार काटी और अंदर दाखिल हो गए। चोरों ने अलमारी में रखे 70 हजार रुपये नगद और सोने-चांदी के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया।
पुलिस ने शुरू की जांच सुबह जब उनके भतीजे ने मकान का दरवाजा खुला और सामान बिखरा देखा, तो तुरंत पुलिस को सूचना दी। डायल 112 के माध्यम से पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू की। प्रभारी निरीक्षक श्रीनिवास पांडे ने बताया कि पुलिस ने मौके का मुआयना कर लिया है और अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि जल्द ही चोरी का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।