प्रयागराज में इन दिनों अवैध रूप से ई रिक्शा चार्जिंग का कारोबार किया जा रहा है। इसे लेकर लगातार छापेमारी होती है। मंगलवार की देर रात पुलिस ने कसारी-मसारी उपकेंद्र के नंद गांव मुहल्ले के पास कटियामारी कर चलाए जा रहे ई-रिक्शा चार्जिंग सेंटर का भंडाफोड़
.
बमरौली डिवीजन के अधिशासी अभियंता संतोष तिवारी ने सभी उपकेंद्र के अधिकारियों को अवैध रूप से चल रहे ई-रिक्शा चार्जिंग सेंटर को पता लगाकर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
मंगलवार को एसडीओ कसारी-मसारी संदीप प्रजापति को जानकारी मिली कि नंद गांव के पास एक खाली प्लाट में कटियामारी कर ई-रिक्शा चार्जिंग सेंटर चलाया जा रहा है। वह अवर अभियंता नीलेश मिश्र आदि के साथ मौके पर पहुंचे। खाली प्लाट के चारों तरफ चहारदीवारी उठाई गई थी। सामने की तरफ गेट लगा था। भीतर टीनशेड के नीचे एक व्यक्ति बैठा था। एलटी लाइन पर कटिया लगाकर प्लाट में खड़े 20 ई-रिक्शों को चार्ज किया जा रहा था। अधिकारियों ने गेट पर दस्तक दी। आवाज लगाया, लेकिन गेट नहीं खोला गया। करीब एक घंटे तक अधिकारी यहां खड़े रहे और जब गेट नहीं खुला तो वीडियोग्राफी कराई गई। इसके बाद एफआइआर दर्ज कराई गई। इसके अलावा 11 और घरों में बिजली चोरी पकड़ी गई। अवैध चार्जिंग सेंटर और घरों में अवैध बिजली कनेक्शन का मामला दर्ज किया गया है।