Breaking News

हाथरस: विधायक अंजुला के खिलाफ फर्जी जाति प्रमाण पत्र का आरोप लगाते हुए दायर परिवाद पर 27 नवंबर को सुनवाई चल रही है.

 

अंजुला माहौर

विस्तार

भ्रष्टाचार विरोधी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित केशवदेव गौतम द्वारा हाथरस सदर विधायक अंजुला माहौर के जाति प्रमाणपत्र के फर्जी होने का आरोप लगाते हुए एमपी-एमएलए कोर्ट में दर्ज कराए गए परिवाद में अब 27 नवंबर को सुनवाई होगी। विधायक पक्ष को तलब करने के लिए बहस के लिए यह तारीख नियत की गई है।

,

उल्लेखनीय है कि परिवादी पंडित केशवदेव गौतम ने एमपी-एमएलए कोर्ट में परिवाद दर्ज कराते हुए आरोप लगाया है कि हाथरस सदर विधायक अंजुला सिंह माहौर फर्जी जाति प्रमाणपत्र के आधार पर आरक्षित सीट से चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंची हैं। विधायक ने अपना जाति प्रमाणपत्र मायके की जाति को छिपाकर ससुराल की जाति के आधार पर फर्जी रूप से तैयार कराया है, जबकि किसी भी महिला का जाति प्रमाणपत्र ससुराल पक्ष से नहीं माना जाता, उसके मायके से ही बनाया जाता है।

Check Also

कानपुर सेंट्रल पर ट्रेनों की लेटलतीफी बनी मुसीबत: गुवाहाटी-श्रीगंगानगर स्पेशल 14 घंटे देरी से, कई यात्रियों ने कराए टिकट रद्द – कानपुर समाचार।

कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर शुक्रवार को ट्रेनों की देरी से यात्रियों को परेशानियों का सामना …

Leave a Reply

Your email address will not be published.