फोटो: ट्विटर
मुंबई: अभिनेत्री समांथा रुथ प्रभु टॉलीवुड की सबसे महंगी अभिनेत्रियों में से एक हैं। 28 अप्रैल 1987 को केरल में जन्मी और चेन्नई में पली-बढ़ी समांथा आज अपना 36वां जन्मदिन मना रही हैं. इस मौके पर नजर डालते हैं समांथा के फिल्मी सफर पर…
पेट की बीमारी के कारण लेना पड़ा ब्रेक
समांथा का बचपन गरीबी में बीता। समांथा ने अपनी किशोरावस्था के दौरान मॉडलिंग में अपना करियर शुरू किया। मॉडलिंग के दौरान ही 2007 में रवि वर्मन ने उन्हें अपनी फिल्म में ब्रेक दिया। लेकिन उनकी पहली रिलीज़ 2010 की तेलुगू रोमांस फिल्म ये मैया चेसावे थी, जिसका निर्देशन गौतम मेनन ने किया था, जो नागा चैतन्य के साथ थी। साल 2012 में पेट से जुड़ी बीमारी की वजह से सामंथा रुथ प्रभु को लंबे समय तक बेड रेस्ट करना पड़ा था। जिसके चलते उन्हें कई फिल्में छोड़नी पड़ीं।
इसे भी पढ़ें
करोड़ों का गुजारा भत्ता ठुकराया
समांथा रुथ प्रभु अभिनेता नागार्जुन के बेटे चैतन्य नागा के साथ लंबे समय से संबंध में थे। दोनों ने 6 अक्टूबर, 2017 को शादी की थी, लेकिन करीब चार साल बाद दोनों ने तलाक लेने का फैसला किया। इस तलाक को लेकर सामंथा ने कहा था, ‘मैं ऐसे रिश्ते में नहीं बंधना चाहती, जिसमें मेरा दम घुट जाए।’ दरअसल, नागा और समांथा के रिश्ते में इतनी कड़वाहट आ गई थी कि नागार्जुन को इसमें दखल देना पड़ा था। जिसके बाद दोनों ने अलग होने का फैसला किया। इस तलाक के एवज में उन्हें दो सौ करोड़ का गुजारा भत्ता दिया गया, जिसे उन्होंने ठुकरा दिया।
इसे भी पढ़ें
सामंथा अक्सर सुर्खियों में रहती हैं
सामंथा फिल्मों के अलावा अपने बयानों के कारण भी काफी लोकप्रिय रही हैं। साल 2017 में सामंथा रुथ प्रभु द्वारा शादी से पहले दिए गए एक बयान ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। एक मैगजीन को दिए इंटरव्यू में सामंथा रुथ प्रभु ने कहा, ‘उसे खाना मिले या न मिले, वह हर रोज सेक्स करना चाहेगी। टॉलीवुड के अलावा बॉलीवुड में भी इस बयान की काफी चर्चा हुई थी.
सामंथा का वर्कफ्रंट
पिछले साल समांथा अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा’ के पॉपुलर गाने ‘ओ अंतवा’ में नजर आई थीं। यह गाना बहुत लोकप्रिय हुआ। हाल ही में उनकी फिल्म ‘शकुंतलम’ रिलीज हुई है। वह जल्द ही ‘यशोदा’ और तेलुगु में एक अनटाइटल्ड फिल्म में नजर आएंगी।