फ़ाइल तस्वीर
नोएडा : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर-113 थाना क्षेत्र के सेक्टर-120 स्थित आम्रपाली राशि सोसायटी के बाहर खड़ी एक कार में रविवार रात आग लग गई. हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. मुख्य अग्निशमन अधिकारी (सीएफओ) प्रदीप चौबे ने बताया कि सेक्टर-113 थाना क्षेत्र के सेक्टर 120 स्थित आम्रपाली राशि सोसाइटी के बाहर खड़ी एक कार में रविवार रात अज्ञात कारणों से आग लग गई.
इसे भी पढ़ें
इस भीषण आग के कारण कार पूरी तरह से जलकर खाक हो गयी. हालांकि इस दौरान गनीमत रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। बता दें कि सीएफओ ने यह जानकारी दी। (एजेंसी)