सांकेतिक तस्वीर
–
लखनऊ मंडल के तीन रेलवे स्टेशनों पर इंटरलॉकिंग काम के कारण दस दिसंबर तक आठ ट्रेनों को बदले रूट से संचालित किया जाएगा। इनमें ज्यादातर ट्रेनों का तीन से नौ दिसंबर तक रूट बदला गया है। कोहरे के सीजन में रेलवे हर साल तीन माह के लिए ट्रेनों को निरस्त करता है। एक दिसंबर से निरस्त होने वाली ट्रेनों में 14235/14236 वाराणसी-बरेली-वाराणसी एक्सप्रेस, 14218/14217 उंचाहर एक्सप्रेस समेत 10 ट्रेनें शामिल हैं। इस बीच आठ ट्रेनों का रूट बदले जाने से भी यात्रियों को समस्या होगी।