फोटो: ट्विटर
मुंबई: ‘अर्जुन रेड्डी’ और ‘कबीर सिंह’ जैसी सुपरहिट फिल्में बना चुके डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने अपनी अगली फिल्म ‘कोको’ पर काम शुरू कर दिया है। उन्होंने टीजर रिलीज कर इस फिल्म का ऐलान किया है।
सुकुमार ने लॉन्च की SCI-FI थ्रिलर ‘कोको’ की पहली झलक… भारतीय और अंतरराष्ट्रीय भाषाओं में रिलीज होगी… #पुष्पा और #पुष्पा2 निदेशक #सुकुमार प्रकट करता है #पहली झलक उत्पादकों की #संदीपरेड्डीवासा और निर्देशक #जयकुमारविज्ञान-फाई थ्रिलर #कोको,#कोको मंजिलों पर जाएगा… pic.twitter.com/jb4PT9GH8a
— तरण आदर्श (@taran_adarsh) मई 14, 2023
हालांकि फिल्म की कास्टिंग को लेकर अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है. संदीप रेड्डी वांगा की हाई-फाई एक्शन ड्रामा फिल्म का निर्देशन जय कुमार करेंगे। मेकर्स ने अभी तक फिल्म की कास्टिंग का ऐलान नहीं किया है।
इसे भी पढ़ें
यह फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम में एक साथ रिलीज होगी। फिल्म की शूटिंग लद्दाख, केरल और हैदराबाद के अलावा वियतनाम और चीन के आउटडोर लोकेशंस में की जाएगी। यह फिल्म अगले साल 2024 की गर्मियों में रिलीज होगी।